मध्य माली में सैन्य ठिकाने के पास हुआ घातक हमला, बम विस्फोट में 10 लोगों की मौत, कई घर तबाह, देखें वीडियो

By भाषा | Published: April 23, 2023 06:57 AM2023-04-23T06:57:51+5:302023-04-23T07:07:47+5:30

सेवरे के लोगों ने कहा कि वे मस्जिद में सुबह की नमाज के लिए जा रहे थे, तभी उन्होंने तेज धमाका सुना। इलाके के एक ग्रामीण ओस्मान डायलो ने कहा, “हमने गोलियों की आवाज सुनी। वहां पूरी तरह से भ्रम की स्थिति थी।”

Attack near army base in central Mali kills at least 10 | मध्य माली में सैन्य ठिकाने के पास हुआ घातक हमला, बम विस्फोट में 10 लोगों की मौत, कई घर तबाह, देखें वीडियो

तस्वीरः सोशल मीडिया

Highlightsएक सैन्य ठिकाने के पास शनिवार को हुए हमले में कम से कम 10 लोग मारे गए ।सेवरे शहर में एक सैन्य शिविर के पास एक कार में बम विस्फोट हुआ, जिसमें कई घर तबाह हो गए।इस सैन्य ठिकाने को पहले भी निशाना बनाया जा चुका है, लेकिन यह इस साल का सबसे बड़ा हमला है।

बमाकोः मध्य माली में एक सैन्य ठिकाने के पास शनिवार को हुए हमले में कम से कम 10 लोग मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हो गए। माली की सेना ने यह जानकारी दी। सेना के प्रवक्ता कर्नल सोलेमेन डेम्बेले ने 'द एसोसिएटेड प्रेस' को बताया कि मोप्ती क्षेत्र के सेवरे शहर में एक सैन्य शिविर के पास एक कार में बम विस्फोट हुआ, जिसमें कई घर तबाह हो गए और कई लोग मारे गए।

उन्होंने बताया कि इस सैन्य ठिकाने को पहले भी निशाना बनाया जा चुका है, लेकिन यह इस साल का सबसे बड़ा हमला है। सेवरे के लोगों ने कहा कि वे मस्जिद में सुबह की नमाज के लिए जा रहे थे, तभी उन्होंने तेज धमाका सुना। इलाके के एक ग्रामीण ओस्मान डायलो ने कहा, “हमने गोलियों की आवाज सुनी। वहां पूरी तरह से भ्रम की स्थिति थी।”

वहीं, एक अन्य घटना में माली की राजधानी बमाको में शनिवार को एक अभियान से लौटते वक्त एक सैन्य हेलीकॉप्टर रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि हादसे में कोई हताहत हुआ है या नहीं। सेना ने कहा कि स्थिति का आकलन किया जा रहा है। 

Web Title: Attack near army base in central Mali kills at least 10

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Mali