अमेरिका-मैक्सिको सीमा के समीप हमले में कम से कम 15 लोगों की मौत

By भाषा | Updated: June 20, 2021 19:26 IST2021-06-20T19:26:10+5:302021-06-20T19:26:10+5:30

At least 15 killed in attack near US-Mexico border | अमेरिका-मैक्सिको सीमा के समीप हमले में कम से कम 15 लोगों की मौत

अमेरिका-मैक्सिको सीमा के समीप हमले में कम से कम 15 लोगों की मौत

सियुडेड विक्टोरिया (मैक्सिको), 20 जून (एपी) मैक्सिको के सीमावर्ती शहर रेनोसा के विभिन्न क्षेत्रों में शनिवार को बंदूकधारियों ने हमला किया और झड़प में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गयी।

सुरक्षाबलों के साथ समन्वय कर रही तामाउलिपास सरकारी एजेंसी ने एक बयान में बताया कि टेक्सास के मैकएलेन से सटे रेनोसा के पूर्वी भाग के कई क्षेत्रों में शनिवार दोपहर बंदूकधारी कई गाड़ियों पर सवार होकर आये और उन्होंने हमला शुरू कर दिया।

एजेंसी ने बताया कि एक सीमावर्ती पुल के समीप पुलिस पर किये गये हमले में एक व्यक्ति की जान चली गयी लेकिन फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि अन्य को गोलियां बीच में आने की वजह से लगीं या उन्हें निशाना बनाया गया।

इस हमले के बाद सेना, नेशनलगार्ड, प्रांतीय पुलिस एवं अन्य एजेंसियो ने मोर्चा संभाल लिया। अधिकारियों के अनुसार उन्होंने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया जिसने संभवत: दो महिलाओं को अगवा किया था। अधिकारियों के अनुसार तीन वाहन भी जब्त किये गये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: At least 15 killed in attack near US-Mexico border

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे