आसिम मुनीर नियुक्त हुए पाक खुफिया एजेंसी ISI के मुखिया, इमरान खान ने लगाई अंतिम मुहर

By आदित्य द्विवेदी | Published: October 10, 2018 12:16 PM2018-10-10T12:16:29+5:302018-10-10T12:18:03+5:30

इंटर सर्विस इंटेलिजेंस (आईएसआई) के नए महानिदेशक के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मुनीर की नियुक्ति की गई है।

Asim Munir has been appointed the new director general (DG) of ISI | आसिम मुनीर नियुक्त हुए पाक खुफिया एजेंसी ISI के मुखिया, इमरान खान ने लगाई अंतिम मुहर

आसिम मुनीर नियुक्त हुए पाक खुफिया एजेंसी ISI के मुखिया, इमरान खान ने लगाई अंतिम मुहर

इस्लामाबाद, 10 अक्टूबरः लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मुनीर को आईएसआई का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार पीएम इमरान खान ने उनके नाम पर अंतिम फैसला किया। वो नवीद मुख्तार की जगह लेंगे जो इसी एक अक्टूबर को रिटायर हुए हैं। नवीद मुख्तार ने 11 दिसंबर 2016 को आईएसआई प्रमुख की जिम्मेदारी संभाली थी।

आर्मी की मीडिया विंग ने बुधवार को आसिम मुनीर की नियुक्ति की घोषणा की। कई मीडिया रिपोर्ट्स में पहले से ही उनकी नियुक्ति की सुगबुगाहट तेज थी। पाकिस्तानी सेना प्रमुख बाजवा ने सितंबर में मुनीर और पांच मेजर जनरल का प्रमोशन किया था। 

लेफ्टिनेंट जनरल मुनीर इससे पहले मिलिटरी इंटेलिजेंस के महानिदेशक के पद पर तैनात थे। उन्हें मार्च 2018 में हिलाल-ए-इम्तियाज भी मिल चुका है। वो उत्तरी इलाकों में कमांडर भी रह चुके हैं।


मुनीर को आईएसआई का डीजी बनाए जाने की घोषणा के साथ ही लेफ्टिनेंट जनरल अज़हर सालेह अब्बासी को नया लॉजिस्टिक्स स्टॉफ का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है।

Web Title: Asim Munir has been appointed the new director general (DG) of ISI

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे