लाइव न्यूज़ :

भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते केस से चीन अलर्ट, लिया अपने लोगों की घर वापसी का फैसला

By अजीत कुमार सिंह | Updated: May 25, 2020 21:47 IST

चीन ने भारत में अपने छात्रों, पर्यटकों और व्यापारियों सहित उन सभी नागरिकों को वापस बुलाने का फैसला किया है. भारत कोरोनावायरस से 10वां सबसे ज्यादा प्रभावित देश बन गया है. भारत में कोरोनावायरस के करीब 140,138 लाख लोग संक्रमित हैं.

Open in App
ठळक मुद्दे नागरिकों को भी वापस ले जाया जा सकता है लेकिन ऐसे लोगों को फ्लाइट टिकट और चीन में क्वारंटीन पर आने वाला खर्च देना होगा. नोटिस के अनुसार अगर किसी के अंदर भी कोविड 19 के लक्षण दिखेंगे तो उन्हें स्पेशल फ्लाइट में सवार नहीं होने दिया जायेगा.

नई दिल्लीः चीन ने भारत में अपने छात्रों, पर्यटकों और व्यापारियों सहित उन सभी नागरिकों को वापस बुलाने का फैसला किया है जो यहां मुश्किलों का सामना कर रहे हैं और चीन वापस लौटना चाहते हैं. इसके लिए चीनी दूतावास ने सोमवार को अपनी वेबसाइट पर एक नोटिस लगा दिया है . नोटिस में कहा गया है कि जो लोग चीन वापस जाना चाहते है वो स्पेशल फ्लाइट में अपने टिकट बुक कराएं. 

चीन ने नोटिस में कहा है कि जो लोग भी घर वापस जाना चाहते हैं फ्लाइट के दौरान और चीन पहुंचने पर भी उन्हें क्वारंटीन और महामारी रोकथाम से जुड़े सभी नियमों का पालन करना होगा. इस नोटिस में ये सलाह दी गयी है कि जिन लोगों का इलाज किया गया है या जिन लोगों में पिछले 14 दिनों में इसके लक्षण, जैसे बुखार या खांसी हो वो इन स्पेशल फ्लाइट में ना सफर करें.

नोटिस में ये भी कहा गया है कि कुछ दूसरे देशों के नागरिकों को भी वापस ले जाया जा सकता है लेकिन ऐसे लोगों को फ्लाइट टिकट और चीन में क्वारंटीन पर आने वाला खर्च देना होगा. नोटिस के अनुसार अगर किसी के अंदर भी कोविड 19 के लक्षण दिखेंगे तो उन्हें स्पेशल फ्लाइट में सवार नहीं होने दिया जायेगा.

चीन का ये फैसला ऐसे वक्त आया है जब भारत कोरोनावायरस से 10वां सबसे ज्यादा प्रभावित देश बन गया है. भारत में कोरोनावायरस के करीब 140,138  लाख लोग संक्रमित हैं. भारत में अब तक कोविड 19 से 4,041 की मौत हो चुकी है. वहीं चीन में 82,985 लोग कोरोना वायरसस संक्रमित है और कोविड 19 से 4,634 लोगों की जान जा चुकी है.

2019 सितंबर में चीन के वुहान शहर से कोरोनावायरस पूरी दुनिया में फैला जो 200 से ज्यादा देशों को अपनी चपेट में ले चुका है. पूरी दुनिया में इस वक्त 55 लाख (5,525,229) लाख से ज्यादा लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हैं.

कोविड 19 ने पूरी दुनिया में अब तक 3 लाख 47 हज़ार से ज्यादा (347,108) लोगों की जान ले ली है. आज चीन भारत से अपने नागरिकों को वापस ले जाने की बात कर रहा है लेकिन इससे पहले फरवरी में ही भारत वुहान से 700 भारतीयों की वतन वापसी करा चुका है.

टॅग्स :कोरोना वायरस इंडियाचीनशी जिनपिंगकोरोना वायरसवुहान
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वदुनियाभर में आफत?, हांगकांग में आग, 128 मरे, थाईलैंड में बाढ़ से 145 की मौत और श्रीलंका में बाढ़-भूस्खलन से 56 की मौत

विश्वHong Kong Fire: भीषण आग की चपेट में दर्जनों जिंदगियां, हांगकांड में इमारतों में लगी आग में मरने वालों की संख्या 94 हुई, कई लोग अब भी लापता

विश्वHong Kong fire: मरने वालों की संख्या बढ़कर 65, 279 लोग अब भी लापता, अस्पताल में जूझ रहे 68

भारतविश्व मुक्केबाजी कप फाइनल्स में 20 पदक, सोना ही सोना?, 09 स्वर्ण, 06 रजत और 05 कांस्य, भारतीय मुक्केबाजों ने चीन और इटली को धुना

कारोबारPM Modi in Bhutan: पीएम मोदी की भूटान यात्रा का चीन पहलू 

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद