ब्रिटेन में 12 दिसंबर को आम चुनाव की घोषणा, साल 1923 के बाद पहली बार होगा ऐसा संयोग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 30, 2019 08:27 AM2019-10-30T08:27:03+5:302019-10-30T08:27:03+5:30

ब्रिटेन में 12 दिसंबर को चुनाव होगा और 13 दिसंबर को नतीजे आएंगे। पिछले पांच वर्षों में ये ब्रिटेन का तीसरा आम चुनाव होगा। इतना ही नहीं साल 1923 के बाद ये पहली बार होगा जब ब्रिटेन में दिसंबर में चुनाव होगा।

announcement of the general election on December 12 in the UK will be the first such coincidence since the year 1923 | ब्रिटेन में 12 दिसंबर को आम चुनाव की घोषणा, साल 1923 के बाद पहली बार होगा ऐसा संयोग

ब्रिटेन में 12 दिसंबर को आम चुनाव की घोषणा, साल 1923 के बाद पहली बार होगा ऐसा संयोग

Highlightsबुधवार को 438 ब्रिटिश सांसदों ने 12 दिसंबर को मतदान कराने के पक्ष में वोट दियासाल 1923 के बाद ये पहली बार होगा जब ब्रिटेन में दिसंबर में चुनाव होगा।

ब्रिटेन में 12 दिसंबर को आम चुनाव होंगे और 13 दिसंबर को नतीजे आएंगे। इसी के साथ पिछले कई दिनों से जारी कयासों पर विराम लग गया है। बुधवार को 438 ब्रिटिश सांसदों ने 12 दिसंबर को मतदान कराने के पक्ष में वोट दिया, जबकि 20 इसके खिलाफ रहे। 12 दिसंबर से पहले 5 सप्ताह तक चुनाव प्रचार होगा। गौरतलब है कि पिछले पांच वर्षों में ये ब्रिटेन का तीसरा आम चुनाव होगा। इतना ही नहीं, साल 1923 के बाद ये पहली बार होगा जब ब्रिटेन में दिसंबर में चुनाव होगा।

बोरिस जॉनसन ने लगाया जोर

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनशन ने दिसंबर में चुनाव कराने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया। इससे पहले भी उन्होंने तीन प्रयास किए थे लेकिन ब्रिटेन के विपक्ष ने उनपर पानी फेर दिया। दरअसल, बोरिस को उम्मीद है कि दिसंबर में चुनाव होने से उन्हें ब्रेग्जिट प्लान के समर्थन में वोट मिल जाएगा।

विपक्षी लेबर पार्टी ने कर दिया समर्थन

ब्रिटेन की मुख्य विपक्षी लेबर पार्टी ने मंगलवार को कहा कि वह दिसंबर में चुनाव कराये जाने की प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की योजना का समर्थन करती है। इस तरह, ब्रिटेन दिसंबर में आम चुनाव कराने की दिशा में आगे बढ़ा। लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कोर्बिन ने कहा, ‘‘मैंने लगातार कहा है कि हम चुनाव के लिये तैयार हैं...।’’ 

उन्होंने कहा कि ब्रेक्जिट में 31 जनवरी तक विलंब करने के यूरोपीय संघ के नेताओं द्वारा सोमवार को लिये गये फैसले का मतलब यह है कि अगले तीन महीनों तक बगैर समझौते ब्रेक्जिट पर आगे नहीं बढ़ा जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘हम अब अपने देश में वास्तविक बदलाव के लिये एक ऐसा सर्वाधिक महत्वाकांक्षी अभियान शुरू करेंगे, जैसा देश में कभी नहीं हुआ होगा।’’

Web Title: announcement of the general election on December 12 in the UK will be the first such coincidence since the year 1923

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे