अमेरिका में ‘‘एक्स’’ लिंग पहचान वाला पहला पासपोर्ट आज जारी होने की उम्मीद
By भाषा | Updated: October 27, 2021 20:22 IST2021-10-27T20:22:16+5:302021-10-27T20:22:16+5:30

अमेरिका में ‘‘एक्स’’ लिंग पहचान वाला पहला पासपोर्ट आज जारी होने की उम्मीद
डेनवर, 27 अक्टूबर अमेरिका के विदेश विभाग द्वारा बुधवार को यह घोषणा किये जाने की उम्मीद है कि देश ने ‘‘एक्स’’ लिंग पहचान के साथ अपना पहला पासपोर्ट जारी किया है। यह उन लोगों के लिए एक मील का पत्थर है जो स्वयं को पुरुष या महिला के रूप में उल्लेखित नहीं करते हैं।
यह जानकारी एक अमेरिकी अधिकारी ने इस अपेक्षित घोषणा से पहले अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर दी।
अधिकारी ने कहा कि विदेश विभाग को उम्मीद है कि वह ऐसे व्यक्तियों को अगले साल की शुरुआत में विकल्प देने में सक्षम होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।