कोरोना से बचने के लिए डेटॉल और लाइजॉल पीने लगे अमेरिकी, डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद हुआ ऐसा, जानें पूरा विवाद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 25, 2020 03:49 PM2020-04-25T15:49:33+5:302020-04-25T15:49:33+5:30

अमेरिकी राष्ट्रपति ने दावा किया था कि लाइजॉल, डेटॉल जैसे रोगाणुओं को मारने वाले पदार्थो को निगलने से कोरोना का संक्रमण ठीक हो जाएगा।

Americans started drinking Dettol and Lysol for save coronavirus, this happened after Donald Trump's statement, know the whole controversy | कोरोना से बचने के लिए डेटॉल और लाइजॉल पीने लगे अमेरिकी, डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद हुआ ऐसा, जानें पूरा विवाद

कोरोना से बचने के लिए डेटॉल और लाइजॉल पीने लगे अमेरिकी, डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद हुआ ऐसा, जानें पूरा विवाद

Highlights डोनाल्ड ट्रंप को बाद में अपने इस अजीबो गरीब बयान पर सफाई देना पड़ा। चिकित्सकों और लाइसोल एवं डेटॉल बनाने वाली कंपनियों ने आगाह किया है कि रोगाणुनाशक का शरीर में प्रवेश खतरनाक है।

कोरोना वायरस महामारी ले पूरी दुनिया जूझ रही है। इस महामारी से सबसे ज्यादा अमेरिका ग्रसित है। वहीं यहां अमेरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक बयान के बाद कोरोना से बचने के लिए लोग डेटॉल और लाइजोल पीने लगे थे। इसके बाद लाइजॉल कंपनी के मालिक को इस घटना पर सफाई देनी पड़ी। कंपनी ने चेतावनी दी है कि रोगाणुनाशक का शरीर में प्रवेश करना खतरनाक है।

सीएएन में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटिश कंपनी ने साफ तौर पर कहा कि  लाइजॉल, डेटॉल जैसे पदार्थ को निगलना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। बताते चलें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने दावा किया था कि लाइजॉल, डेटॉल जैसे रोगाणुओं को मारने वाले पदार्थो को निगलने से कोरोना वायरस का संक्रमण ठीक हो जाएगा।

हालांकि डोनाल्ड ट्रंप ने बाद में अपने इस अजीबो गरीब बयान पर सफाई देना पड़ा। इसके बाद ट्रंप की चारों तरफ से आलोचना शुरू हो गई।

डोनाल्ड ट्रंप ने दी सफाई

अपनी अजीबो-गरीब सलाहों के लिए हो रही आलोचना से बचने की कोशिश में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सफाई दी थी कि उन्होंने जब चिकित्सीय पेशेवरों को कोविड-19 के मरीजों के संभावित उपचार के लिए शरीर में टीके से जीवाणुनाशक पहुंचाने या पराबैंगनी किरणों, ताप के प्रयोग पर विचार करने के लिए कहा था तो वह दरअसल “व्यंग्य’’ में कहा गया था। 

ट्रंप को अपनी विचित्र एवं अवास्तविक सलाहों के लिए स्वास्थ्य विशेषज्ञों से बृहस्पतिवार को झिड़की मिली जिन्होंने लोगों से राष्ट्रपति की “खतरनाक” सलाह को नहीं सुनने की अपील की है। चिकित्सकों और लाइसोल एवं डेटॉल बनाने वाली कंपनियों ने आगाह किया है कि रोगाणुनाशक का शरीर में प्रवेश खतरनाक है। शुक्रवार को जब ट्रंप से उनकी टिप्प्णी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मैं आप जैसे संवाददाताओं से मजाक में सवाल पूछ रहा था बस यह देखने के लिए कि क्या होता है।” 

उन्होंने कहा, “मैं कक्ष में मौजूद संवाददाताओं से शरीर के भीतर रोगाणुनाशक पहुंचाने के बारे में बेहद व्यंग्यात्मक प्रश्न पूछ रहा था।” ट्रंप ने हा कि वह ऐसे रोगाणुनाशक के बारे में पूछ रहे थे जिसे सुरक्षित तरीके से लोग अपने हाथों पर मल सकें। अमेरिकी समाचार वेबसाइट द हिल ने ट्रंप के हवाले से कहा, “लेकिन यह जरूर वायरस का खात्मा करता है और यह हाथों पर वायरस को मार सकता है और यह चीजों को बहुत बेहतर बनाएगा। यह संवाददाताओं से व्यंग्यात्मक प्रश्न के रूप में किया गया था।”

ओवल ऑफिस में जब एक पत्रकार ने ट्रंप को ध्यान दिलाया कि बृहस्पतिवार को ऐसा विचार सामने रख वह मंच पर उनके बगल में खड़े विशेषज्ञों की ओर सवालिया नजर से देख रहे थे, तो राष्ट्रपति ने दावा किया कि वह उन अधिकारियों से पूछ रहे थे कि, “हाथों पर धूप लेने या रोगाणुनाशक मलने से हमें मदद मिल सकती है या नहीं।” 

Web Title: Americans started drinking Dettol and Lysol for save coronavirus, this happened after Donald Trump's statement, know the whole controversy

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे