अमेरिका : ‘लिंकन चिल्ड्रन जू’ में कोविड-19 से तीन हिम तेंदुओं की मौत

By भाषा | Published: November 14, 2021 06:48 PM2021-11-14T18:48:36+5:302021-11-14T18:48:36+5:30

America: Three snow leopards die of Kovid-19 at 'Lincoln Children's Zoo' | अमेरिका : ‘लिंकन चिल्ड्रन जू’ में कोविड-19 से तीन हिम तेंदुओं की मौत

अमेरिका : ‘लिंकन चिल्ड्रन जू’ में कोविड-19 से तीन हिम तेंदुओं की मौत

लिंकन (अमेरिका), 14 नवंबर (एपी) अमेरिका के नेब्रास्का में ‘लिंकन चिल्ड्रन जू’ में कोविड-19 से तीन हिम तेंदुओं की मौत हो गई। चिड़ियाघर ने शुक्रवार को एक फेसबुक पोस्ट में यह जानकारी दी।

चिड़ियाघर ने कहा कि रैनी, एवरेस्ट और मकालू नाम के तीन हिम तेंदुओं की मौत ‘‘वास्तव में हृदयविदारक’’ है।

इसने कहा कि बीमारी से पीड़ित तेंदुओं और सुमात्रा के दो बाघों का उपचार शुरू कर दिया गया है तथा बाघ एक्सल एवं कुमार संक्रमण से उबर रहे हैं।

चिड़ियाघर ने बताया कि यह जनता के लिए खुला है और मानवों तथा पशुओं में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए सावधानी बरती जा रही है।

सेंट लुइस चिड़ियाघर और डेनवर चिड़ियाघर सहित देशभर के चिड़ियाघरों ने अपने यहां जानवरों में कोविड-19 के प्रसार को रोकने की लड़ाई लड़ी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: America: Three snow leopards die of Kovid-19 at 'Lincoln Children's Zoo'

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे