अमेरिका: पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रैली में गोलीबारी; कान से निकला खून, शूटर की मौत

By अंजली चौहान | Updated: July 14, 2024 08:54 IST2024-07-14T06:56:20+5:302024-07-14T08:54:46+5:30

Attack on Donald Trump: पेंसिल्वेनिया के बटलर में शनिवार शाम की रैली के दौरान जोरदार धमाकों के बाद पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कान और चेहरे पर खून लगा हुआ अवस्था में मंच से उतार दिया गया।

America Firing at former President Donald Trump rally Blood came out of ear shooter died | अमेरिका: पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रैली में गोलीबारी; कान से निकला खून, शूटर की मौत

अमेरिका: पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रैली में गोलीबारी; कान से निकला खून, शूटर की मौत

Attack on Donald Trump: अमेरिका में इस समय राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियां चल रही है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी जीत के लिए वोटरों के बीच रैलियां कर रही है। बीते शनिवार को पेनसिल्वेनिया में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की रैली में गोलीबारी के दौरान गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। भीषण गोलीबारी के होते ही रैली में भगदड़ मच गई और लोगों की जान पर बन आई। गोलियों की आवाज के बीच फौरन सुरक्षाकर्मियों ने ट्रंप को वहां से निकाला जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, शुरुआती तेज धमाकों के बाद ट्रंप जमीन पर गिर गए, जो घायल प्रतीत हो रहे थे। उन्हें जब मंच से उतारा गया तो उनके कान पर चेहरे पर खून के धब्बे दिखाई दिए। एएनआई के हवाले से जिला अटॉर्नी ने कहा कि ट्रंप, जिन्हें शूटिंग में कान में चोट लगी थी, ठीक हो जाएंगे और उन्हें तुरंत यूएस सीक्रेट सर्विस द्वारा ले जाया गया। अधिकारी ने बताया कि रैली में मौजूद एक अन्य दर्शक की हालत गंभीर है।

इस बीच, सुरक्षाकर्मियों ने फौरन मोर्चा संभालते हुए शूटर को भी मार गिराया। यूएस सीक्रेट सर्विस के प्रवक्ता एंथनी गुग्लिल्मी ने कहा कि सुरक्षात्मक उपाय लागू किए गए हैं और घटना की अब सक्रिय जांच चल रही है। गुग्लिल्मी ने पुष्टि की कि ट्रंप सुरक्षित हैं और अधिक जानकारी उपलब्ध होने पर जारी की जाएगी।

गुग्लिल्मी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "13 जुलाई की शाम को पेन्सिलवेनिया में ट्रंप की रैली में एक घटना हुई। सीक्रेट सर्विस ने सुरक्षात्मक उपाय लागू किए हैं और पूर्व राष्ट्रपति सुरक्षित हैं।" उन्होंने कहा, "यह अब एक सक्रिय सीक्रेट सर्विस जांच है और आगे की जानकारी उपलब्ध होने पर जारी की जाएगी।"

टेस्ला मोटर्स के सीईओ एलन मस्क ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर घटना का एक वीडियो साझा किया और लिखा, "मैं राष्ट्रपति ट्रंप का पूरा समर्थन करता हूं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं।"

Web Title: America Firing at former President Donald Trump rally Blood came out of ear shooter died

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे