America Coronavirus Update: 24 घंटे में करीब 2500 लोगों ने गंवाई जान, अब तक 53 हजार से ज्यादा लोगों की मौत, मरीजों की संख्या 9 लाख 30 हजार के पार
By गुणातीत ओझा | Updated: April 26, 2020 07:33 IST2020-04-26T07:33:47+5:302020-04-26T07:33:47+5:30
अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार में कमी देखने को नहीं मिल रही है। जॉन्स हॉपकिन्स के ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 9,36,293 हो गई है। अब तक 53,511 लोग इस बीमारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं। बीते 24 घंटों में देश में 2,494 लोगों की मौत हो चुकी है।

अमेरिका में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमित करीब 2500 लोगों ने गंवाई जान
वाशिंगटन।कोरोना वायरस महामारी अमेरिका में भयावह रूप लेती जा रही है। दुनिया का सबसे ताकतवर देश इस लाइलाज जानलेवा बीमारी के आगे अब लाचार दिखने लगा है। तमाम प्रयासों के बाद भी अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार में कमी देखने को नहीं मिल रही है। जॉन्स हॉपकिन्स के ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 9,36,293 हो गई है। अब तक 53,511 लोग इस बीमारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं। बीते 24 घंटों में देश में 2,494 लोगों की मौत हो चुकी है।
इस बीच, पहली बार ट्रंप ने कोरोना वायरस कार्यबल के संवाददाता सम्मेलन को पत्रकारों के सवालों का जवाब दिए बगैर खत्म कर दिया। व्हाइट हाउस के चार अधिकारियों और व्हाइट हाउस के करीबी रिपब्लिकनों ने गोपनीयता की शर्त पर बताया कि व्हाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलनों का तरीका बदलने को लेकर चर्चा हुई जिसमें राष्ट्रपति की भूमिका को कम करने की बात उठी। यह संवाददाता सम्मेलन आमतौर पर एक घंटे से अधिक समय तक चलता था और ट्रंप पत्रकारों के सवालों का जवाब देते थे। ट्रंप उन खबरों को लेकर गुस्सा थे जो एक दिन पहले के संवाददाता सम्मेलन में की गई उनकी इस टिप्पणी के बारे में थीं कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए लोगों को कीटाणुनाशक इंजेक्शन लगाना मददगार होगा।
#UPDATE US now has an overall death toll of 53,511, with 936,293 confirmed infections, according to a tally by Johns Hopkins University: AFP news agency https://t.co/lTkueWZgUT
— ANI (@ANI) April 26, 2020
दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की एक चौथाई संख्या अमेरिका में
दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों में से एक चौथाई लोगों की मौत अमेरिका में हुई है और संक्रमण के एक तिहाई से अधिक मामले अमेरिका में सामने आए हैं। शुक्रवार को आए ताजा आंकड़ों से यह जानकारी मिली। नवंबर में चीन के वुहान शहर से शुरू हुई कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से अभी तक दुनियाभर में 2,03,272 लोगों की मौत हो चुकी है और 29 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं। ‘जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय’ के अनुसार अमेरिका इस संक्रामक रोग से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। देश में 9.3 लाख से अधिक लोग संक्रमित पाए गए हैं और शनिवार तक मरने वाले लोगों की संख्या 53,000 के पार पहुंच गई।
अमेरिका के न्यूयॉर्क में इस वायरस से सबसे अधिक मौत
अमेरिका में कोविड-19 के मामले छह देशों स्पेन (2,19,764), इटली (1,92,994), फ्रांस (1,59,495), जर्मनी (1,54,545), ब्रिटेन (1,44,635) और तुर्की (1,04,912) के कुल मामलों से भी अधिक है। अमेरिका के न्यूयॉर्क में इस वायरस से सबसे अधिक 17,671 लोगों की मौत हुई और 2,71,890 लोग संक्रमित पाए गए। हालांकि अब ऐसा लग रहा है कि अमेरिका में संक्रमण का बुरा दौर बीत चुका है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस पर अपने नियमित व्हाइट हाउस संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘देशभर में संक्रमित पाए जाने वाले लोगों की संख्या कम हो गई है।’’
संक्रमण के मामलों में आ रही गिरावट
उन्होंने बताया कि पिछले हफ्ते न्यूयॉर्क में 38 प्रतिशत जांच रिपोर्ट में संक्रमण के मामले सामने आए थे, इस हफ्ते यह संख्या गिरकर 28 प्रतिशत रह गई। न्यूयॉर्क में एक हफ्ते पहले के मुकाबले अब नए मामले मामलों में 50 प्रतिशत की गिरावट आई है और समान अवधि में मरने वाले लोगों की संख्या 40 प्रतिशत तक कम हो गई है। ट्रंप ने कहा कि नए मामलों की संख्या में गिरावट के परिणामस्वरूप आधे राज्यों ने अपनी अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने के लिए कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इससे एक दिन पहले कैलिफोर्निया, मिनेसोटा और टेनेसी ने कुछ क्षेत्रों में काम फिर शुरू करने की अतिरिक्त योजनाओं की घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘‘हम हर अमेरिकी से सतर्कता बरतने और साफ-सफाई रखने, सामाजिक दूरी बनाने और चेहरे को ढककर रखने के लिए कहते हैं। हम अपने देश को फिर से खोल रहे हैं। यह देखना काफी उत्साहजनक होगा।’’