अमेरिका के कोलोराडो में सुपरमार्केट में गोलीबारी, पुलिस अफसर समेत कम से कम 10 लोगों की मौत

By विनीत कुमार | Updated: March 23, 2021 09:03 IST2021-03-23T08:28:08+5:302021-03-23T09:03:44+5:30

अमेरिका में एक बार फिर फायरिंग कर लोगों को मारने की खबर आई है। ये घटना कोलोराडो प्रांत में एक सुपरमार्केट में घटी है।

America Colorado supermarket firing Cop among several feared dead | अमेरिका के कोलोराडो में सुपरमार्केट में गोलीबारी, पुलिस अफसर समेत कम से कम 10 लोगों की मौत

अमेरिका में सुपरमार्केट में फायरिंग (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsकोलोराडो प्रांत में एक बंदूकधारी ने पुलिसकर्मी समेत कम से कम 10 लोगों को माराफायरिंग करने वाले संदिग्ध के पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने की खबर, अभी आधिकारिक पुष्टि नहींराजधानी डेनवर से उत्तरपश्चिम में करीब 50 किमी दूर बॉल्डर इलाके के सुपरमार्केट में हुई गोलीबारी

अमेरिका में कोलोराडो प्रांत में एक बंदूकधारी ने एक पुलिसकर्मी सहित कम से कम 10 लोगों को मार डाला है। ये घटना बॉल्डर इलाके के एक सुपरमार्केट में हुई। रिपोर्ट्स के अनुसार फायरिंग करने वाले संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है।

एक वीडियो सामने आया है जिसमें पुलिस अधेड़ उम्र के एक गोरे शख्स को सुपरमार्केट से पकड़कर बाहर ला रही है। उसने शर्ट नहीं पहना था और उसके शरीर पर खून लगे हुए थे। ये घटना जहां हुई है वो कोलोराडो की राजधानी डेनवर से उत्तरपश्चिम में करीब 50 किमी दूर है।

पुलिस की ओर से ये साफ नहीं किया गया है कि फायरिंग करने वाला शख्स यही था। इतना जरूर बताया गया है कि पकड़ा गया शख्स गंभीर रूप से घायल है। फिलहाल आधिकारिक तौर पर मरने वालों का आंकड़ा भी नहीं बताया गया है। 

आशंका है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। बॉल्डर पुलिस के कमांडर केरी यामागुची ने कहा कि पुलिस अभी भी जांच कर रही है। बॉल्डर के किंग शॉपर्स स्टोर में फायरिंग के पीछे मकसद क्या था, इस बारे में भी अभी जानकारी सामने नहीं आ सकी है।

इस बीच वारदात के कुछ फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसमें लोग जमीन पर गिरे दिखाई देते हैं। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी सुपरमार्केट बड़ी संख्या में पहुंच गए थे और उसे घेर लिया था।

इसके अलावा एफबीआई और SWAT की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची थी। सुपरमार्केट की छत पर पुलिस के तीन हेलिकॉप्टर भी उतारे गए थे। 

बता दें कि कोलोराडो में पहले भी इस तरह मास शूटिंग की घटनाएं हुई हैं। साल 1999 में दो किशोर उम्र के लड़को ने अपने एक शिक्षक सहित 12 सहपाठियों को मार दिया था और खुद को भी गोली मार ली थी। ऐसे ही साल 2012 में एक सिनेमाहॉल में शख्स ने 12 लोगों को मार दिया था।

Web Title: America Colorado supermarket firing Cop among several feared dead

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे