अमेरिका में तीन स्पा सेंटर में गोलीबारी, चार एशियाई महिलाओं समेत आठ की मौत, एक संदिग्ध हिरासत में
By विनीत कुमार | Updated: March 17, 2021 08:47 IST2021-03-17T07:28:44+5:302021-03-17T08:47:55+5:30
अमेरिका के जॉर्जिया के अटलांटा में तीन स्पा सेंटर्स में गोलीबारी की खबरें आई हैं। इसमें कम से कम 8 लोगों के मारे जाने की खबर है।

अटलांटा में स्पा सेंटर्स में गोलीबारी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
अमेरिका के अटलांटा में तीन विभिन्न स्पा सेंटर में हुई गोलीबारी में कम से कम 8 लोग मारे गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में कम से कम चार महिलाएं शामिल हैं। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल ये साफ नहीं हो सका है कि ये किस तरह का हमला था।
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसरा अटलांटा के गोल्ड मसाज स्पा में तीन महिलाएं मारी गई हैं। वहीं, पुलिस के अनुसार एक शख्स की मौत अरोमा थैरेपी स्पा सेंटर में हुई है। इसके अलावा जॉर्जिया प्रांत की राजधानी अटलांटा के बाहरी हिस्से में मौजूद एकवर्थ के करीब 'यंग्स एशियन मसाज' सेंटर में तीन लोगो को मारा गया है।
#UPDATE | Eight people, including at least four women, have been shot dead at three day spas in the Atlanta, Georgia area, Reuters quoting local media and police
— ANI (@ANI) March 17, 2021
पुलिस ने बताया है कि मारी गई चारों महिलाएं एशियाई मूल की मालूम पड़ती हैं। पुलिस के अनुसार अभी पूरे मामले की जांच जारी है और इसलिए हमले के पीछे के मकसद में बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है।
इस बीच पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत किया है। माना जा रहा है इसी ने अकेले सभी स्पा सेंटर में हमले को अंजाम दिया था। पुलिस को दरअसल सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें संदिग्ध नजर आ रहा है। पुलिस इस फुटेज के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि दक्षिण पश्चिम जॉर्जिया में 21 वर्षीय व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।
अटलांटा पुलिस के अधिकारियों को स्थानीय समयानुसार शाम पांच बजकर 50 मिनट पर एक स्पा में गोलीबारी की सूचना मिली, जहां तीन महिलाएं मृत पाई गई और उनके शरीर पर गोली लगने के निशान थे।
अधिकारी घटनास्थल पर ही थे कि इतने में उन्हें एक और स्पा में गोलीबारी की सूचना मिली और वहां एक महिला मृत पाई गई। इससे पहले, शाम करीब पांच बजे अटलांटा से करीब 50 किलोमीटर उत्तर में एकवर्थ शहर में ‘यंग्स एशियन मसाज पार्लर’ में पांच लोगों को गोली लगने की सूचना मिली।
चेरोकी काउंटी शेरिफ कार्यालय के प्रवक्ता कैप्टन जे बेकर ने बताया कि दो लोगों की मौत हो गई और तीन घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनमें से भी दो की मौत हो गई।
(भाषा इनपुट)