अमेरिका में विनाशकारी बाढ़ से बुरा हाल, कई लोग हुए लापता, कम से कम 8 की मौत

By भाषा | Published: August 22, 2021 08:48 AM2021-08-22T08:48:00+5:302021-08-22T09:10:45+5:30

अमेरिका के मध्य टेनेसी में बाढ़ आने से कम से कम आठ लोगों की मौत की खबर है। कई लोग लापता हुए हैं, जिन्हें तलाशने का काम जारी है।

America: At least eight dead, many missing in devastating floods in Tennessee | अमेरिका में विनाशकारी बाढ़ से बुरा हाल, कई लोग हुए लापता, कम से कम 8 की मौत

अमेरिका के टेनेसी में बाढ़ से 8 की मौत (फाइल फोटो)

वेवरली: अमेरिका के मध्य टेनेसी (Tennessee) में बाढ़ आने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई तथा अनेक लोग लापता हो गए। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को हुई भारी बारिश में कई घर और ग्रामीण इलाकों में सड़कें बह गईं।

हम्फरेज काउंटी के शेरिफ क्रिस डेविस ने ‘डब्ल्यूएसएमवी-टीवी’ को बताया कि 30 से अधिक लोग लापता हैं। दो बच्चे बाढ़ में बह गए थे। उनके शव मिले हैं। यहां पर 15 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है जिसके कारण सड़कें अवरूद्ध हो गईं है तथा संचार व्यवस्था ठप पड़ गई है।

मौसम विज्ञानी क्रिसी हर्ले ने बताया कि इस क्षेत्र में पूरे साल में जितनी वर्षा होती है, उसकी 20-25 फीसदी तो यहां हो चुकी है। उन्होंने कहा कि हम्फरेज काउंट के वेवरली और मैकेवेन जैसे शहरों में भयावह और विनाशकारी हालात हैं। लोग घरों में कैद हैं और निकलने का कोई रास्ता नहीं है।’’

बचाव दलों ने एक दंपती को बचाया है। इस दंपती के घर में छह फुट तक पानी भर गया था जिसके बाद उन्हें अटारी में शरण लेनी पड़ी। हिकमैन काउंटी के अधिकारी रॉब एडवर्ड्स ने बताया कि अनेक लोग लापता हैं तथा मोबाइल सेवाएं ठप हो गई हैं। टेनेसी के गवर्नर बिल ली ने शनिवार को ट्वीट करके टेनेसी के लोगों से भारी बारिश के मद्देनजर सतर्क रहने को कहा है।

Web Title: America: At least eight dead, many missing in devastating floods in Tennessee

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे