लाइव न्यूज़ :

अफगानिस्तान में दक्षिण में तालिबान पर हवाई हमले; उत्तर में विद्रोहियों का कब्जा

By भाषा | Updated: August 5, 2021 22:01 IST

Open in App

काबुल, पांच अगस्त (एपी) अफगान वायुसेना ने उत्तरी अफगानिस्तान में तालिबान के और आगे बढ़ने के बाद दक्षिणी हिस्से में विद्रोहियों के ठिकानों पर बृहस्पतिवार को और हवाई हमले किए।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि हवाई हमले पूरे देश में किए गए और दक्षिणी हेलमंद प्रांत में भी जहां प्रांतीय राजधानी लश्कर गाह में कड़ा संघर्ष जारी है।

तालिबान का शहर के 10 पुलिस जिलों में से नौ पर नियंत्रण है।

लश्कर गाह के निवासियों ने सरकारी रेडियो और टेलीविजन केंद्र के पास भारी बमबारी की जानकारी दी है। कई विवाह सभागार और प्रांतीय गवर्नर का अतिथि घर रेडियो एवं टीवी केंद्र के पास स्थित है।

सार-ए-पुल की परिषद के प्रमुख, मोहम्मद नूर रहमानी ने बताया कि उत्तरी अफगानिस्तान में, तालिबान ने प्रांतीय राजधानी के अधिकांश हिस्सों पर अपना कब्जा जमा लिया है।

हाल के महीनों में, संगठन ने उत्तर के कई प्रांतों के जिलों पर कब्जा कर लिया है।

अप्रैल माह के अंत में अमेरिकी एवं नाटो सैनिकों की अंतिम वापसी की शुरुआत के साथ ही तालिबान के हमले बढ़ गए हैं। हमले बढ़ने के साथ ही, अफगान सुरक्षाबलों और सरकार के सैनिकों ने अमेरिका की मदद से हवाई हमले बढ़ा कर जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है। इससे देश भर में नागरिकों के हताहत होने की चिंता बढ़ गई है।

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने बुधवार को कहा था, ‘‘हम दक्षिण में, लश्कर गाह में लोगों की सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित हैं जहां लाखों लोग लड़ाई के चलते फंसे हो सकते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम, अफगानिस्तान में हमारे मानवीय साझेदारों के साथ जरूरतों को आंक रहे हैं और पहुंच मिलने पर दक्षिण में जवाब दे रहे हैं।’’

इस बीच, उत्तर में जावजान प्रांत में तालिबान पिछले तीन महीने से आगे बढ़ता जा रहा है और इसके अधिकतर जिले बिना लड़ाई के तालिबान के कब्जे में चले गए हैं। उज्बेक युद्ध नायक राशिद दोस्तम के गढ़ के 10 में से आठ जिलों पर तालिबान का कब्जा हो गया है जो लगातार राजधानी, शिबिरगान शहर की तरफ बढ़ रहे हैं।

दोस्तम बुधवार को अफगानिस्तान लौट आए और राष्ट्रपति अशरफ गनी से समझौते के बाद उनकी योजना शिबिरगान में लड़ाई का नेतृत्व करने की है।

पश्चिम में, हेरात शहर के सात हिस्सों में तालिबान ने हमले किए, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतLokmat National Conclave 2025: चुनावों के दौरान मुफ्त की स्कीम देने पर मनोज झा ने दी प्रतिक्रिया, बोले- "चुनाव अब निष्पक्ष चुनाव जैसा नहीं रहा"

भारतBJP ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज, जारी किया पोस्टर; लिखा- "तेजस्वी यादव ‘लापता’, ‘पहचान: 9वीं फेल"

क्रिकेटIPL ऑक्शन में इतिहास रचते कैमरन ग्रीन, बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी

क्राइम अलर्टMaharashtra: नौकरी का झांसा देकर महिला से गैंगरेप, पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत

क्रिकेटक्या धैर्य का फल मीठा होता है?, पृथ्वी साव और सरफराज खान बिके, 7500000-7500000 रुपये में दिल्ली कैपिटल्स और सीएसके से जुड़े

विश्व अधिक खबरें

विश्व1 जनवरी 2026 से लागू, 20 और देशों पर यात्रा प्रतिबंध?, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा, देखिए सूची

विश्वIndia-Israel: विदेश मंत्री जयशंकर की इजरायली पीएम नेतन्याहू से मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा

विश्वविदेशी धरती पर पीएम मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान, यह अवार्ड पाने वाले बने विश्व के पहले नेता

विश्वसोशल मीडिया बैन कर देने भर से कैसे बचेगा बचपन ?

विश्वऔकात से ज्यादा उछल रहा बांग्लादेश