कोरोना वायरस से मरीज की मौत के बाद फिजी के अस्पताल को सुरक्षाकर्मियों ने अपने नियंत्रण में लिया

By भाषा | Published: May 6, 2021 09:17 AM2021-05-06T09:17:00+5:302021-05-06T09:17:00+5:30

After the death of the patient due to corona virus, security personnel took control of the hospital in Fiji | कोरोना वायरस से मरीज की मौत के बाद फिजी के अस्पताल को सुरक्षाकर्मियों ने अपने नियंत्रण में लिया

कोरोना वायरस से मरीज की मौत के बाद फिजी के अस्पताल को सुरक्षाकर्मियों ने अपने नियंत्रण में लिया

वेलिंगटन, छह मई (एपी) प्रशांत द्वीपीय देश फिजी में पुलिसकर्मियों और सैनिकों ने एक प्रमुख अस्पताल को अपने नियंत्रण में ले लिया है और वहां की सेवाएं स्थगित कर दी गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से मरे मरीज के संपर्क में आये व्यक्ति का पता चलने तक 400 मरीजों, डॉक्टरों, नर्सों और अन्य कर्मियों को अस्पताल परिसर के भीतर पृथक-वास में रखा गया है।

लाउटोका हॉस्पिटल में 53 वर्षीय एक मरीज की संक्रमण से मौत हुई है। फिजी में संक्रमण से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है।

हालांकि, इस बार की लहर में महामारी के तेजी से फैलने खासकर अस्पताल के दो डॉक्टरों के संक्रमित पाये जाने को लेकर देश के नेता चिंतित हैं।

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अस्पताल को बंद कर दिया गया है और सभी चिकित्सकीय सेवाएं अन्य अस्पतालों को सौंप दी गयी हैं। अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में मौजूद लोगों को भोजन एवं अन्य जरूरी सामान की आपूर्ति की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: After the death of the patient due to corona virus, security personnel took control of the hospital in Fiji

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे