ऑस्ट्रिया और फ्रांस में हमले के बाद ब्रिेटन में खतरे की श्रेणी बढ़ाई गई

By भाषा | Published: November 4, 2020 12:15 AM2020-11-04T00:15:39+5:302020-11-04T00:15:39+5:30

After the attacks in Austria and France, the danger category was raised in Britton | ऑस्ट्रिया और फ्रांस में हमले के बाद ब्रिेटन में खतरे की श्रेणी बढ़ाई गई

ऑस्ट्रिया और फ्रांस में हमले के बाद ब्रिेटन में खतरे की श्रेणी बढ़ाई गई

(अदिति खन्ना)

लंदन, तीन नवंबर ब्रिटेन में आतंकवादी हमले के खतरे को मंगलवार को ‘पर्याप्त’ से बढ़ाकर ‘गंभीर’ कर दिया गया। यहां खतरे की श्रेणी में इस श्रेणी को दूसरे स्थान पर रखा जाता है, जिसका मतलब इस रूप में देखा जाता है कि हमले की आशंका ‘काफी ज्यादा’ है।

ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने पिछले सप्ताह फ्रांस में हमले और इस सप्ताह ऑस्ट्रिया में हुए हमले के बाद इसे ‘एहतियाती कदम’ बताया है।

पटेल ने कहा, ‘‘ ब्रिटेन के लोगों को चिंतित नहीं सतर्क रहना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि देश के भीतर पुलिस की मौजूदगी स्पष्ट रूप से दिखेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ खतरे के मद्देनजर यह सही है…लोगों को चिंतित नहीं होना चाहिए। यह एहतियाती कदम है।’’

पटेल ने कहा, ‘‘ जैसा कि मैं पहले भी कह चुकी हूं कि हम ब्रिटेन में एक वास्तविक और गंभीर खतरे का सामना कर रहे हैं। मैं लोगों से कहना चाहूंगी कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी पुलिस को दें।’’

सोमवार को वियना में गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई। इससे पहले फ्रांस के नीस में चाकू से हमले में तीन लोगों की मौत हो गई और पिछले महीने एक शिक्षक की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी।

Web Title: After the attacks in Austria and France, the danger category was raised in Britton

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे