नेपाल के बाद इटली के उत्तरी-पूर्वी तटीय क्षेत्र में 5.7 तीव्रता का भूकंप, दरार पड़ने के बाद कई इमारतों को खाली कराया गया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 9, 2022 03:41 PM2022-11-09T15:41:57+5:302022-11-09T15:45:28+5:30

इटली में आए भूकंप का केन्द्र एड्रियाटिक सागर में एनकोना में था। अमेरिकी जिओलॉजिकल सर्वे के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 5.6 थी और उसका केन्द्र 10 किलोमीटर की गहरायी में था।

After Nepal 5.7 magnitude earthquake north-eastern coastal region of Italy | नेपाल के बाद इटली के उत्तरी-पूर्वी तटीय क्षेत्र में 5.7 तीव्रता का भूकंप, दरार पड़ने के बाद कई इमारतों को खाली कराया गया

नेपाल के बाद इटली के उत्तरी-पूर्वी तटीय क्षेत्र में 5.7 तीव्रता का भूकंप, दरार पड़ने के बाद कई इमारतों को खाली कराया गया

Highlights इटली के उत्तरी-पूर्वी तटीय क्षेत्र में बुधवार सुबह 5.7 तीव्रता के भूकंप महसूस किए गए। भूकंप से किसी के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है। स्थानीय समयानुसार सुबह 7.07 बजे 5.7 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया।

रोमः नेपाल और भारत के कई हिस्सों में भूकंप के झटकों के बाद इटली के उत्तरी-पूर्वी तटीय क्षेत्र में बुधवार सुबह 5.7 तीव्रता के भूकंप से धरती कांपी। कुछ इमारतों में दरारें पड़ गए और कम से कम एक हेल्थ क्लीनिक खाली कराना पड़ा। गौरतलब है कि पश्चिमी नेपाल में मंगलवार देर रात आए 6.6 की तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप से हिमालयी क्षेत्र दहल गया, जिससे छह लोगों की मौत हो गई है और पांच अन्य लोग घायल हो गए। उत्तर भारत के कई हिस्सों में भी इसके झटके महसूस किए गए। 

इटली में आए भूकंप से किसी के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के दफ्तर द्वारा जारी बयान के अनुसार, वह लगातार इटली की नागरिक सुरक्षा एजेंसी के संपर्क में हैं और हालात पर नजर रख रही हैं। इटली के वोल्केनोलॉजी इंस्टीट्यूट का कहना है कि स्थानीय समयानुसार सुबह 7.07 बजे 5.7 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। इसका केन्द्र एड्रियाटिक सागर में एनकोना में था। अमेरिकी जिओलॉजिकल सर्वे के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 5.6 थी और उसका केन्द्र 10 किलोमीटर की गहरायी में था।

नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप निगरानी केंद्र के अनुसार, नेपाल में देर रात दो बजकर 12 मिनट पर 6.6 तीव्रता का भूकंप आया। इसका केंद्र डोटी जिले में था। हिमालयी क्षेत्र में भूकंप से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। कई जगह गहरी नींद में सो रहे लोग आधी रात को अचानक घरों से बाहर भागने लगे। वहीं भारत में उत्तराखंड समेत दिल्ली, नोएडा, लखनऊ, रांची में इसके झटके महसूस किए गए।

Web Title: After Nepal 5.7 magnitude earthquake north-eastern coastal region of Italy

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे