भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत, मसूद अजहर अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 1, 2019 06:44 PM2019-05-01T18:44:10+5:302019-05-01T19:17:54+5:30

चीन ने मंगलवार को कहा था कि मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा वैश्विक आतंकी घोषित कराने के जटिल मुद्दे का उचित समाधान निकाला जाएगा.

after china supportmasood azhar declared international terrorist by unsc big blow for pakistan | भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत, मसूद अजहर अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित

भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत, मसूद अजहर अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित

पाकिस्तान को आज संयुक्त राष्ट्र में बड़ा झटका लगा है. यूएन में सुरक्षा परिषद ने मसूद अजहर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित कर दिया है. चीन ने बीते दिन ही मसूद मामले में सहयोग करने का इशारा किया था. 

चीन ने मंगलवार को कहा कि मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा वैश्विक आतंकी घोषित कराने के जटिल मुद्दे का उचित समाधान निकाला जाएगा. कुछ दिन पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात के बाद चीन का यह रुख आया है.

चीन ने पाकिस्तानी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख पर प्रतिबंध लगाने के एक नये प्रस्ताव पर मार्च में तकनीकी रोक लगा दी थी. जैश ने पुलवामा आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी. चीन ने अजहर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा आतंकी घोषित करने के चौथे प्रयास पर रोक लगा दी थी.



 

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा, ‘‘मैं केवल इतना कह सकता हूं कि मुझे भरोसा है कि उचित तरीके से इसका समाधान निकलेगा.’’ वह इन खबरों के बारे में पूछे गये सवालों का जवाब दे रहे थे कि चीन ने अजहर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 अल कायदा प्रतिबंध समिति के तहत सूचीबद्ध करने के फ्रांस, ब्रिटेन और अमेरिका के एक ताजा प्रस्ताव पर तकनीकी रोक हटाने पर सहमति जता दी है.

English summary :
Masood Azhar declared as a global terrorist by united nation security council. It means china has lifted his hold on masood azhar. recently Pak PM Imran Khan visited china and just after two days china has lifted hold, whatever it is big diplomatic win for narendra modi government. france and america has always supported on this issue. Pulwama attack was organised by jaish e mohamamad chief masood azhar


Web Title: after china supportmasood azhar declared international terrorist by unsc big blow for pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे