अफगानिस्तान के राष्ट्रपति चुनाव में अशरफ गनी को बहुमत

By भाषा | Published: December 22, 2019 12:58 PM2019-12-22T12:58:17+5:302019-12-22T12:58:17+5:30

राष्ट्रपति चुनाव में अशरफ गनी को बहुमत हासिल हो गया है।

Afghanistan's President Ashraf Ghani got the highest number of votes in the preliminary results of the election | अफगानिस्तान के राष्ट्रपति चुनाव में अशरफ गनी को बहुमत

अशरफ गनी (फाइल फोटो)

Highlightsअंतिम परिणाम घोषित होने से पहले उम्मीदवारों के पास शिकायत दर्ज कराने का मौका होता है।स्वतंत्र चुनाव आयोग के मुताबिक, 28 सितंबर को हुए चुनाव में गनी को 50.64 प्रतिशत वोट मिले हैं

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी रविवार को आए चुनाव परिणामों के मुताबिक एक बार फिर इस पद पर काबिज होने के लिए तैयार हैं। चुनाव अधिकारियों ने प्रारंभिक चुनाव परिणामों के अनुसार घोषणा की है कि राष्ट्रपति चुनाव में गनी को बहुमत हासिल हो गया है। स्वतंत्र चुनाव आयोग के मुताबिक, 28 सितंबर को हुए चुनाव में गनी को 50.64 प्रतिशत वोट मिले हैं जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी अब्दुल्ला अब्दुल्ला को 39.52 मत मिले हैं। अंतिम परिणाम घोषित होने से पहले उम्मीदवारों के पास शिकायत दर्ज कराने का मौका होता है।

Web Title: Afghanistan's President Ashraf Ghani got the highest number of votes in the preliminary results of the election

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे