लाइव न्यूज़ :

अफगानिस्तान ने काबुल गुरुद्वारा हमले के मुख्य साजिशकर्ता को सौंपने की पाक की ठुकरायी मांग

By भाषा | Updated: April 11, 2020 19:50 IST

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में इस्लामिक स्टेट के सशस्त्र आत्मघाती हमलावर ने 25 मार्च को गुरुद्वारे पर हमला किया था। उस हमले में 25 सिखों की मौत हो गयी थी और आठ अन्य घायल हुए थे।

Open in App
ठळक मुद्देपाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस मांग से यहां अफगान राजदूत को अवगत कराया गया है। अब्दुल्ला ओरकजई नाम से भी चर्चित फारूकी को एक ‘जटिल अभियान’ में 19 अन्य कमांडरों के साथ गिरफ्तार किया गया।

इस्लामाबाद: अफगानिस्तान ने काबुल में एक प्रमुख गुरुद्वारे पर पिछले महीने हुए आतंकवादी हमले के मुख्य साजिशकर्ता और इस्लामिक स्टेट की खुरासन इकाई के प्रमुख असलम फारूकी को सौंपने की पाकिस्तान की मांग शनिवार को ठुकरा दी। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस मांग से यहां अफगान राजदूत को अवगत कराया गया है।

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में इस्लामिक स्टेट के सशस्त्र आत्मघाती हमलावर ने 25 मार्च को गुरुद्वारे पर हमला किया था। उस हमले में 25 सिखों की मौत हो गयी थी और आठ अन्य घायल हुए थे। अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय ने इसी माह के प्रारंभ में कहा था कि अब्दुल्ला ओरकजई नाम से भी चर्चित फारूकी को एक ‘जटिल अभियान’ में 19 अन्य कमांडरों के साथ गिरफ्तार किया गया।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर है कि अफगान विदेश मंत्रालय ने यह कहते हुए पाकिस्तान की मांग ठुकरा दी है कि वह (फारूकी) सैंकड़ों अफगानों की हत्या में शामिल रहा है इसलिए उस पर देश के कानून के अनुसार मुकदमा चलाया जाएगा। मंत्रालय ने कहा कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच कोई प्रत्यर्पण संधि नहीं है और अफगानिस्तान आईएस के खुरासन प्रमुख को सौंपने के लिए बाध्य नहीं है।

उसने यह भी कहा कि दोनों इस क्षेत्र में आतंकवाद पर अंकुश लगाने के लिए मिलकर काम कर सकत हैं। बृहस्पतिवार को अफगानिस्तान के राजदूत को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने तलब कर उनके सामने पाकिस्तान की यह मांग रखी गयी थी। पाकिस्तान ने कहा कि चूंकि फारूकी अफगानिस्तान में पाकिस्तान विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहा है, इसलिए उसे आगे की जांच के लिए उसके हवाले किया जाए। 

टॅग्स :कोरोना वायरस
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

विश्व अधिक खबरें

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?