अफगान मॉडल को तालिबान ने इस्लाम और कुरान का 'अपमान' करने के आरोप में जेल भेजा, तीन साथी भी गिरफ्तार

By अनिल शर्मा | Published: June 9, 2022 10:38 AM2022-06-09T10:38:31+5:302022-06-09T10:46:57+5:30

अजमल हकीकी अपने फैशन शो, मॉडलिंग इवेंट और YouTube वीडियो के लिए जाने जाते हैं। अफगानिस्तान के नए शासकों द्वारा जारी वीडियो में वह हल्के भूरे रंग की जेल की वर्दी में हथकड़ी पहने दिखाई दिये थे।

Afghan model YouTuber ajmal haqiqi arrested by Taliban for insulting Islam and Quran | अफगान मॉडल को तालिबान ने इस्लाम और कुरान का 'अपमान' करने के आरोप में जेल भेजा, तीन साथी भी गिरफ्तार

अफगान मॉडल को तालिबान ने इस्लाम और कुरान का 'अपमान' करने के आरोप में जेल भेजा, तीन साथी भी गिरफ्तार

Highlightsतालिबान ने बड़े फैशन मॉडल अजमल हकीकी के साथ उनके तीन साथियों को अरेस्ट कर लिया हैशासकों द्वारा जारी वीडियो में हकीकी को वर्दी में हथकड़ी के साथ दिखाया गया हैएमनेस्टी इंटरनेशनल ने तालिबान से हकीकी और उसके सहयोगियों को "तत्काल और बिना शर्त" रिहा करने का आग्रह किया है

काबुलः अफगानिस्तान के नए शासकों द्वारा जारी एक वीडियो के मुताबिक तालिबान ने इस्लाम और कुरान की कथित रूप से अपमान को लेकर तीन लोगों के साथ एक अफगान मॉडल को गिरफ्तार किया है। समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के अनुसार प्रसिद्ध मॉडल अजमल हकीकी को तालिबान सरकार ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

अजमल हकीकी अपने फैशन शो, मॉडलिंग इवेंट और YouTube वीडियो के लिए जाने जाते हैं। अफगानिस्तान के नए शासकों द्वारा जारी वीडियो में वह हल्के भूरे रंग की जेल की वर्दी में हथकड़ी पहने दिखाई दिये थे।

वायरल वीडियो में मॉडल के एक सहयोगी कॉमेडियन गुलाम साखी को मजाकिया अंदाज में अरबी में कुरान की आयतें पढ़ते दिखाया गया है। गुलाम साखी ठीक से बोल नहीं पाते हैं जिसका इस्तेमाल वह लोगों को हंसाने के लिए भी करते हैं। वीडियो में साखी जब कुरान की आयतें पढ़ते हैं तो अजमल हकीकी हंसने लगते हैं।

इस पर, तालिबान ने हकीकी और उनके सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा, "किसी को भी कुरान की आयतों या पैगंबर मुहम्मद की बातों का अपमान करने की अनुमति नहीं है"।

उधर, गिरफ्तारी के बाद एमनेस्टी इंटरनेशनल ने तालिबान से हकीकी और उसके सहयोगियों को "तत्काल और बिना शर्त" रिहा करने का आग्रह किया है। एक बयान में, एमनेस्टी ने कथित तौर पर कहा कि "हकीकी और उनके सहयोगियों को हिरासत में लेकर और उन्हें माफी मांगने के लिए मजबूर करके", तालिबान ने "अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार पर हमला किया है।"

अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद से तालिबान ने देश में कई सख्त उपाय किए हैं। महिलाओं और अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर अंकुश काफी अंकुश लगा दिया गया है।  पिछले महीने, अफगानिस्तान के तालिबान शासकों ने टीवी चैनलों पर सभी महिला एंकरों को अपने चेहरे को ढकने का आदेश दिया है। आदेश के बाद कई महिला एंकरों की नकाब के साथ कार्यक्रम करते तस्वीरें वायरल हुई थीं। वहीं पश्चिमी हेरात प्रांत में पुरुषों और महिलाओं को रेस्तरां में एक साथ नहीं बैठने का आदेश जारी किया गया है। भले ही वे पति-पत्नी ही क्यों ना हों, एक साथ नहीं बैठ सकते।

Web Title: Afghan model YouTuber ajmal haqiqi arrested by Taliban for insulting Islam and Quran

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे