परोपकारी गतिविधियों से पहचान बनाने वाले उद्योगपतियों की नयी सूची में शामिल अदानी और मंगलम

By भाषा | Updated: August 13, 2021 12:29 IST2021-08-13T12:29:22+5:302021-08-13T12:29:22+5:30

Adani and Mangalam included in the new list of industrialists who are recognized by philanthropic activities | परोपकारी गतिविधियों से पहचान बनाने वाले उद्योगपतियों की नयी सूची में शामिल अदानी और मंगलम

परोपकारी गतिविधियों से पहचान बनाने वाले उद्योगपतियों की नयी सूची में शामिल अदानी और मंगलम

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 13 अगस्त भारतीय उद्योगपति गौतम अदानी, नीता अंबानी और कुमार मंगलम उन 100 भारतीयों में शामिल हैं, जिन्होंने दुनिया भर में परोपकारी गतिविधियों के जरिए अपनी पहचान बनाई है।

अमेरिका में स्थित सामुदायिक निकाय 'इंडियास्पोरा' ने बृहस्पतिवार को इस प्रकार की पहली सूची जारी की। यह सूची नौ ज्यूरी सदस्यों के मार्गनिर्देश और प्रतिष्ठित अध्ययनों, पूर्व सत्यापित सूचियों और सार्वजनिक रूप से साझा किए गए दस्तावेजों सहित कई स्रोतों के आधार पर तैयार की गई है।

सूची में कहा गया है, “सूची में शीर्ष पर भारत के उद्योगपति गौतम अडानी, नीता अंबानी और कुमार मंगलम बिड़ला हैं; अमेरिका से मोंटे आहूजा, अजय बंगा और मनोज भार्गव; कनाडा से सोनम अजमेरा, बॉब ढिल्लों और आदित्य झा; यूनाइटेड किंगडम से मोहम्मद अमर्सी, मनोज बदाले और कुजिंदर बाहिया इसमें शामिल हैं।''

इंडियास्पोरा के संस्थापक एमआर रंगास्वामी ने कहा: ''हमारे समुदाय के इतने सारे परोपकारी लोगों को देखना अविश्वसनीय रूप से प्रेरणादायक है, जिन्होंने अपनी सफलता को सामाजिक प्रभाव में बदल दिया है।''

उन्होंने कहा, ''ये नेता उदारता के एक महत्वपूर्ण उदाहरण के रूप में कार्य करते हैं और हमें उन कई मुद्दों की याद दिलाते हैं जिन पर हमें ध्यान देने की आवश्यकता है।''

सोमरविले कॉलेज में विकास निदेशक और ज्यूरी (निर्णायक मंडल) के सदस्यों में से एक सारा कलीम ने कहा कि इस प्रयास का हिस्सा बनना बहुत खुशी की बात है।

भारत के विदेश मंत्रालय के अनुसार, वैश्विक स्तर पर तीन करोड़ 20 लाख से अधिक भारतीय मूल के लोगों के साथ भारतीय दुनिया में सबसे बड़ी प्रवासी आबादी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Adani and Mangalam included in the new list of industrialists who are recognized by philanthropic activities

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे