एडम्स बने न्यूयॉर्क सिटी के दूसरे अश्वेत मेयर, वु बनीं बोस्टन की पहली महिला एवं एशियाई अमेरिकी मेयर

By भाषा | Updated: November 3, 2021 13:38 IST2021-11-03T13:38:49+5:302021-11-03T13:38:49+5:30

Adams became the second black mayor of New York City, Wu became the first woman and Asian American mayor of Boston | एडम्स बने न्यूयॉर्क सिटी के दूसरे अश्वेत मेयर, वु बनीं बोस्टन की पहली महिला एवं एशियाई अमेरिकी मेयर

एडम्स बने न्यूयॉर्क सिटी के दूसरे अश्वेत मेयर, वु बनीं बोस्टन की पहली महिला एवं एशियाई अमेरिकी मेयर

न्यूयॉर्क (अमेरिका), तीन नवंबर (एपी) पूर्व पुलिस कैप्टन एरिक एडम्स मंगलवार को न्यूयॉर्क के मेयर पद का चुनाव जीतकर देश के सबसे बड़े शहर के दूसरे अश्वेत मेयर बन गए हैं और मिशेल वु बोस्टन के मेयर पद का चुनाव जीतने वाली पहली महिला और एशियाई अमेरिकी बन गई हैं।

अमेरिकी शहरों में शीर्ष पद के चुनाव में मतदाताओं ने ऐसे स्थानीय नेताओं को तरजीह दी है, जो पुलिस एवं अपराध पर अपने रुख के बारे में जाने जाते है।

एडम्स ने रिपब्लिकन उम्मीदवार कर्टिस सिल्वा को हराया। एडम्स ने बताया कि जब वह किशोर थे, तब पुलिस अधिकारियों ने उन्हें पीटा था। वह बाद में एक पुलिसकर्मी बने। वह पुलिस विभाग के मुखर आलोचक रहे, उन्होंने अश्वेत अधिकारियों का समर्थन किया और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई, लेकिन उन्होंने पुलिस को दी जाने वाली निधि में कटौती के आह्वान को स्वीकार नहीं किया।

ताईवान से आए प्रवासियों की बेटी मिशेल वु ने पुलिस प्रणाली के लिए एक अधिक उदार दृष्टिकोण की वकालत की और बड़े सुधारों का आह्वान किया, लेकिन बोस्टन में उनकी ऐतिहासिक जीत का कारण किफायती आवास जैसे मामलों को उठाने वाली उनकी मुहिम बनी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Adams became the second black mayor of New York City, Wu became the first woman and Asian American mayor of Boston

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे