अबूधाबी ने साइनोफार्म टीका लेने वालों के लिए बूस्टर खुराक अनिवार्य किया

By भाषा | Published: August 29, 2021 07:49 PM2021-08-29T19:49:32+5:302021-08-29T19:49:32+5:30

Abu Dhabi mandates booster dose for sinoform vaccine recipients | अबूधाबी ने साइनोफार्म टीका लेने वालों के लिए बूस्टर खुराक अनिवार्य किया

अबूधाबी ने साइनोफार्म टीका लेने वालों के लिए बूस्टर खुराक अनिवार्य किया

दुबई, 29 अगस्त (एपी) संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबूधाबी ने चीन द्वारा विकसित कोविड-19 रोधी टीका साइनोफार्म की खुराक लेने वालों के लिए रविवार को बूस्टर खुराक को अनिवार्य कर दिया है। यह नियम उन लोगों पर लागू होगा जिन्होंने छह महीने पहले साइनोफार्म की खुराक ली थी। ऐसे लोगों के लिए 20 सितंबर से बूस्टर खुराक देने की शुरुआत होगी। हालांकि, कोविड-19 के अन्य टीके लेने वालों को बूस्टर की जरूरत नहीं होगी। उल्लेखनीय है कि यूएई दुनिया का पहला देश है जिसने इस साल की शुरुआत में आधिकारिक रूप से बूस्टर खुराक लेने की अनुमति दी थी। उसने यह फैसला साइनोफार्म टीका लेने वालों में पर्याप्त मात्रा में एंटीबॉडी नहीं बनने की रिपोर्ट के बाद किया था। इस साल गर्मियों में क्षेत्र में सबसे सख्त पाबंदी लगाने वाले अबूधाबी ने रविवार को अपना रुख और कड़ा कर लिया। शहर के अधिकारियों ने कहा कि जिन लोगों ने साइनोफार्म टीके की दोनों खुराक ली है, अब वे तीसरी बूस्टर खुराक के बिना मॉल, स्कूल या जिम नहीं जा सकेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Abu Dhabi mandates booster dose for sinoform vaccine recipients

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे