मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के साथ फिलिस्तीन के राजदूत वलीद अबु अली ने मंच साझा किया है। इस बात की जानकारी ट्विवर के जरिए पाकिस्तानी पत्रकार उमर कुरैशी ने दी है। उमर कुरैशी ने आतंकी हाफिज सईद और पाकिस्तान में फिलिस्तीन के राजदूत के मंच साझा करने की तस्वीर को ट्वीटर पर शेयर की है।
पाकिस्ताव के रावलपिंडी के लियाकत बाग में आयोजित एक रैली की ये फोटो है, जिसमें फिलिस्तीन के राजदूत वलीद अबु अली, हाफिज सइईद के साथ शामिल हुए हैं। इतना ही नहीं इस रैली का आयोजन दिफाह-ए-पाकिस्तान काउंसिल ने किया, इस रैली को फिलिस्तीन के राजूदत ने संबोधित भी किया । इस पूरे प्रकरण पर भारत ने फिलिस्तीन सरकार के सामने कड़े शब्दों में नाराजगी व्यक्त की है।
भारत ने रैली पर जताया विरोध
भारत ने इस मामले पर ऐतराज जता दिया है, शुक्रवार शाम विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा, 'हम नई दिल्ली में फिलिस्तीन के राजदूत और फिलिस्तीन के अधिकारियों के सामने सख्ती से उठाएगा। ऐसे में भारत की तरह से फिलिस्तीन के इस रवैये का कड़ा जवाब दिया जाएगा।