पाकिस्तान: तोशाखाना केस में पेशी के लिए जा रहे इमरान खान के काफिले में शामिल गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट

By रुस्तम राणा | Published: March 18, 2023 01:58 PM2023-03-18T13:58:21+5:302023-03-18T14:01:38+5:30

पाक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तोशखाना मामले की सुनवाई के सिलसिले में इमरान खान इस्लामाबाद जा रहे थे। उसी दौरान उनके काफिले की एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। 

A vehicle in the convoy of former Pakistan PM Imran Khan met with an accident | पाकिस्तान: तोशाखाना केस में पेशी के लिए जा रहे इमरान खान के काफिले में शामिल गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट

पाकिस्तान: तोशाखाना केस में पेशी के लिए जा रहे इमरान खान के काफिले में शामिल गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट

Highlightsपाक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तोशखाना मामले की सुनवाई के लिए खान इस्लामाबाद जा रहे थेउसी दौरान उनके काफिले में शामिल एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गईइमरान खान ने पंजाब पुलिस के ऊपर उनके घर पर हमला करने का आरोप लगाया

इस्लामाबाद: तोशखाना केस में शनिवार को पेशी के लिए जा रहे पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के काफिले में शामिल एक गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। पाक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तोशखाना मामले की सुनवाई के सिलसिले में इमरान खान इस्लामाबाद जा रहे थे। उसी दौरान उनके काफिले की एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। 

कोर्ट से जाने से पूर्व इमरान खान ने कहा कि अब ये स्पष्ट हो गया है कि मेरे सभी मामलों में जमानत मिलने के बावजूद पीडीएम सरकार मुझे गिरफ्तार करना चाहती है। उनके दुर्भावनापूर्ण इरादों को जानने के बावजूद मैं इस्लामाबाद और अदालत जा रहा हूं क्योंकि मैं कानून के शासन में विश्वास करता हूं।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने पंजाब पुलिस के ऊपर उनके घर पर हमला करने का आरोप लगाया। एक ट्वीट में इमरान खान लिखा कि पंजाब पुलिस ने जमान पार्क में मेरे घर पर हमला किया है, जहां बुशरा बेगम अकेली हैं। ये वे किस कानून के तहत कर रहे हैं?

तोशाखाना मामले में इमरान पर अपनी संपत्ति की घोषणाओं में संपत्ति छिपाने का आरोप है। दरअसल, तोशखाना (एक भंडार जहां विदेशी अधिकारियों से सरकारी अधिकारियों को दिए गए उपहार रखे जाते हैं) में अधिकारियों को कानूनी रूप से उपहारों को बनाए रखने की अनुमति है बशर्ते वे पूर्व-निर्धारित राशि का भुगतान करें।  

Web Title: A vehicle in the convoy of former Pakistan PM Imran Khan met with an accident

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे