कराची में एक संदिग्ध आतंकवादी मारा गया, पांच गिरफ्तार
By भाषा | Updated: February 9, 2021 01:00 IST2021-02-09T01:00:22+5:302021-02-09T01:00:22+5:30

कराची में एक संदिग्ध आतंकवादी मारा गया, पांच गिरफ्तार
कराची, आठ फरवरी पाकिस्तानी पुलिस ने कराची में एक बड़े आतंकवादी हमले की साजिश को नाकाम करते हुए एक संदिग्ध आतंकवादी को छापेमारी के दौरान मार गिराया और पांच संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया।
सिंध पुलिस के आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) ने बताया कि यह घटना रविवार को जिन्ना कालोनी में हुई।
सीटीडी के उप महानिरीक्षक उमर शाहिद हामिद ने मीडिया को बताया कि एक खुफिया जानकारी के बाद छापेमारी की गई और एक संभावित आतंकी षडयंत्र को नाकाम कर दिया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार संदिग्धों में अफगानिस्तान के भी लोग हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।