ब्रिटेन में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 33,470 नए मामले

By भाषा | Updated: November 13, 2020 10:31 IST2020-11-13T10:31:16+5:302020-11-13T10:31:16+5:30

A record 33,470 new cases a day of Kovid-19 in Britain | ब्रिटेन में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 33,470 नए मामले

ब्रिटेन में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 33,470 नए मामले

लंदन, 13 नवंबर (एपी) ब्रिटेन में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के एक दिन के भीतर रिकॉर्ड 33,470 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमितों की कुल संख्या करीब 13 लाख तक पहुंच गई है। देश में इस संक्रमण से अब तक 50,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

संक्रमण के नए मामले बुधवार को सामने आए कुल मामलों से 10,520 ज्यादा है। इंग्लैंड में राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा के मेडिकल निदेशक प्रोफेसर स्टीफन पोविस ने बताया कि सात दिन का संक्रमित मामलों का औसत 23,668 है और राष्ट्रीय स्तर पर महामारी के प्रकोप का पता लगाने के लिए यह एक सटीक तरीका है।

लोक स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि मौजूदा आंकड़ों की तुलना महामारी की पहली लहर से नहीं की जा सकती है क्योंकि बसंत के मौसम में जांच क्षमता इसकी अपेक्षा कम थी।

सरकार के अनुसार बुधवार को कोविड-19 से 595 लोगों की मौत हुई थी, जबकि इससे एक दिन पहले 532 लोगों की मौत हुई थी। बृहस्पतिवार के आंकड़े अब तक जारी नहीं किए गए हैं। इंग्लैंड में एक महीने का राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू है और यह दो दिसंबर को खत्म होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A record 33,470 new cases a day of Kovid-19 in Britain

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे