अमेरिका में गोलीबारी में मारे गये भारतीय मूल के व्यक्ति को नायक के रूप में याद किया गया

By भाषा | Updated: May 28, 2021 15:31 IST2021-05-28T15:31:55+5:302021-05-28T15:31:55+5:30

A person of Indian origin who was shot dead in America was remembered as a hero | अमेरिका में गोलीबारी में मारे गये भारतीय मूल के व्यक्ति को नायक के रूप में याद किया गया

अमेरिका में गोलीबारी में मारे गये भारतीय मूल के व्यक्ति को नायक के रूप में याद किया गया

लास एंजिलिस, 28 मई अमेरिका में गोलीबारी की घटना में मारे गये भारतीय मूल के सिख तपतेजदीप सिंह को एक नायक बताया गया है, जो दूसरों की सुरक्षा के लिए जीते थे।

उनके परिवार के सदस्यों ने कहा कि सिंह एक नायक की तरह थे, जो दूसरों की सेवा और उनकी सुरक्षा में लगे रहते थे।

कैलिफोर्निया के रेल यार्ड में हुई गोलीबारी में नौ लोग मारे गये थे, जिनमें सिंह भी शामिल थे। गोलीबारी बुधवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे ‘वैली ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी’ (वीटीए) की दो इमारतों में हुई थी और गोलीबारी एक रखरखाव कर्मचारी सैमुअल कैसिडी (57) ने की थी।

सिंह (36) वीटीए में नौ वर्षों से एक लाइट रेल ऑपरेटर के रूप में कार्यरत थे।

सिंह के भाई ने परिवार की ओर से जारी एक बयान में कहा, ‘‘तपतेजदीप सिख धर्म के मूल्यों का पालन करते हुए दूसरों की सेवा और उनकी सुरक्षा के लिए काम कर रहे थे।’’

‘यूएसए टुडे’ ने बयान के हवाले से एक खबर में कहा है, ‘‘हम तपतेजदीप को उस नायक के रूप में याद करना चाहते हैं, जो दूसरों की सेवा के लिए जीत थे।’’

सिंह के परिवार में पत्नी और तीन वर्षीय एक बेटा और एक वर्षीय एक बेटी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A person of Indian origin who was shot dead in America was remembered as a hero

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे