बांग्लादेशः ढाका के न्यू सुपर मार्केट में लगी भीषण आग, हजारों दुकानें जलकर खाक; थल सेना, नौसेना और वायु सेना समेत दमकल की 28 गाड़ियां रेस्क्यू में लगीं

By अनिल शर्मा | Published: April 15, 2023 11:29 AM2023-04-15T11:29:34+5:302023-04-15T12:00:14+5:30

आग पर काबू पाने के लिए 'बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश' की 12 पलटन को भी मौके पर तैनात किया गया है। दमकल सेवा की 28 इकाइयां भी आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं। हालांकि अभी तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है।

A massive fire engulfed the New Super Market in Dhaka 28 fire servic vehicles rescue operation | बांग्लादेशः ढाका के न्यू सुपर मार्केट में लगी भीषण आग, हजारों दुकानें जलकर खाक; थल सेना, नौसेना और वायु सेना समेत दमकल की 28 गाड़ियां रेस्क्यू में लगीं

तस्वीरः प्रसार भारती ट्विटर

Highlights आग सुबह करीब पौने छह बजे ‘न्यू सुपरमार्केट’ की दूसरी मंजिल पर लगी जो तेजी से अन्य मंजिलों तक फैल गई।शॉपिंग सेंटर में कुल 1500 से अधिक दुकानें हैं।आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है।

ढाकाः  बांग्लादेश की राजधानी ढाका के एक शॉपिंग सेंटर (न्यू सुपर मार्केट) में शनिवार तड़के लगी भीषण आग में हजारों दुकानें जलकर खाक हो गईं। समाचार पोर्टल ‘बीडीन्यूज24 डॉट कॉम’ ने न्यूमार्केट पुलिस थाना प्रमुख शफीकुल गनी साबू के हवाले से बताया कि आग सुबह करीब पौने छह बजे न्यूमार्केट और ढाका कॉलेज के बीच स्थित शॉपिंग सेंटर ‘न्यू सुपरमार्केट’ की दूसरी मंजिल पर लगी और तेजी से अन्य मंजिलों तक फैल गई। शॉपिंग सेंटर में कुल 1500 से अधिक दुकानें हैं।

उन्होंने बताया कि आग बुझाने में थल सेना, नौसेना और वायु सेना के दल मदद कर रहे हैं। स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक, आग पर काबू पाने के लिए 'बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश' की 12 पलटन को भी मौके पर तैनात किया गया है। दमकल सेवा की 28 इकाइयां भी आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं। हालांकि अभी तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है।

अग्निशमन सेवा के सहायक उप निदेशक शाहजहां सिकदर ने ‘बीडीन्यूज24 डॉट कॉम’ को बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है। डीडी न्यूज के मुताबिक, इससे पहले यहां के बंगबाजार में आग लगने के कारण करीब 4 हजार दुकानें जलकर नष्ट हो गई थीं। दो सप्ताह के भीतर आग लगने की यह दूसरी बड़ी घटना है। 

बांग्लादेश में गैस सिलेंडर के फटने, खराब वातानुकूलन और बिजली के तारों में गड़बड़ी के कारण इमारतों में आग लगने और विस्फोट होने की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं। मध्य ढाका के एक बाजार में पिछले महीने हुए विस्फोट में कम से कम 23 लोगों की मौत हुई थी। इस विस्फोट की वजह गैस लाइन में गड़बड़ी बताई गई थी। 

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: A massive fire engulfed the New Super Market in Dhaka 28 fire servic vehicles rescue operation

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे