रूस में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, आठ लोग लापता

By भाषा | Updated: August 12, 2021 16:50 IST2021-08-12T16:50:09+5:302021-08-12T16:50:09+5:30

A helicopter crashes in Russia, eight people missing | रूस में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, आठ लोग लापता

रूस में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, आठ लोग लापता

मॉस्को, 12 अगस्त (एपी) पर्यटकों को ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर बृहस्पतिवार को रूस के सुदूर पूर्व में कामचटका प्रायद्वीप पर एक ज्वालामुखी के निकट स्थित झील में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बचाव दल हेलीकॉप्टर में सवार आठ लोगों की झील में तलाश कर रहे हैं। वहीं कम से कम आठ अन्य लोग हादसे में कथित तौर पर बच गए हैं।

हेलीकॉप्टर क्रोनोटस्की नेचर रिजर्व में नीचे की ओर चला गया था। क्षेत्रीय प्रशासन ने बताया कि कार्यकर्ता कुरील झील में जीवित बचे लोगों की तलाश कर रहे हैं। यह झील ज्वालामुखी फटने के बाद बनी है।

सरकारी समाचार एजेंसी ‘आरआईए नोवोस्ती’ के अनुसार, रूस के आपात मामलों संबंधी मंत्रालय ने बताया कि ‘एमआई-8’ हेलीकॉप्टर में 13 यात्री और चालक दल के तीन सदस्य सवार थे। इनमें से आठ लोग बच गए हैं, जिनमें से दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

वहीं, समाचार एजेंसी ‘द इंटरफैक्स’ ने बताया कि हादसे में बचे लोगों में दो गंभीर रूप घायल हुए है और उन्हें एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है।

‘नेचर रिजर्व’ में रेंजरों ने झील के पास हेलीकॉप्टर के आने और फिर सतह से टकराने की आवाज सुनने की सूचना दी और कहा कि उन्होंने तुरंत दो नावों को दुर्घटनास्थल पर भेज दिया।

कामचटका सरकार ने एक वीडियो साक्षात्कार जारी किया जिसमें बचे लोगों में से एक, विक्टर स्ट्रेलकिन ने कहा, ‘‘पानी सचमुच ठंडा था। कोहरा कम था।’’ उन्होंने कहा कि बचाव नौकाएं समय पर पहुंच गई।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं खुद को और नहीं बचा सका। मेरे स्नीकर्स जूते मुझे नीचे खींच रहे थे, मैं मुश्किल से उन्हें उतारने में कामयाब रहा। मैं पेट के बल तैर नहीं सकता था और मुझे एहसास हुआ कि इन स्थितियों में मैं ज्यादा देर तक लटक नहीं पाऊंगा। सौभाग्य से, पांच मिनट के भीतर, लोगों के साथ दो नावें आ गईं।”

रूसी मीडिया की खबरों में हेलीकॉप्टर में सवार पर्यटकों की राष्ट्रीयताओं के बारे में नहीं बताया लेकिन इनमें कहा गया है उनमें से ज्यादातर मास्को और सेंट पीटर्सबर्ग से थे।

क्षेत्रीय अभियोजक उड़ान सुरक्षा नियमों के संभावित उल्लंघन की जांच कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A helicopter crashes in Russia, eight people missing

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे