सिंगापुर में कोरोना वायरस के 98 नए मामले, पिछले पांच दिन में संक्रमण से तीन लोगों की मौत

By भाषा | Updated: August 6, 2021 08:43 IST2021-08-06T08:43:57+5:302021-08-06T08:43:57+5:30

98 new cases of corona virus in singapore, three people died due to infection in last five days | सिंगापुर में कोरोना वायरस के 98 नए मामले, पिछले पांच दिन में संक्रमण से तीन लोगों की मौत

सिंगापुर में कोरोना वायरस के 98 नए मामले, पिछले पांच दिन में संक्रमण से तीन लोगों की मौत

(गुरदीप सिंह)

सिंगापुर, छह अगस्त सिंगापुर में पिछले पांच दिन में कोविड-19 संबंधी जटिलताओं से तीन लोगों की मौत हुई है। वहीं बृहस्पतिवार को संक्रमण के 98 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,508 हो गई।

‘चैनल न्यूज एशिया’ ने स्वास्थ्य मंत्रालय के एक बयान के हवाले से बताया कि 79 वर्षीय एक व्यक्ति की वायरस संबंधी स्वास्थ्य जटिलताओं के कारण मौत के बाद सिंगापुर में मृतक संख्या बढ़कर 40 हो गई। व्यक्ति का टीकाकरण नहीं हुआ था और उसे ह्र्दय संबंधी परेशानियों सहित कई अन्य बीमारियां भी थीं। सोमवार को 58 वर्षीय महिला की और रविवार को यूक्रेन के 34 वर्षीय नाविक की संक्रमण से मौत हो गई थी।

स्वास्थ्य मंत्रालय की खबर के अनुसार, देश में संक्रमण के अभी 577 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं, जबकि बुधवार को अस्पताल में भर्ती लोगों की संख्या 555 थी। इनमें से 40 की हालत गंभीर है, जिन्हें ऑक्सीजन दी जा रही है जबकि आठ लोगों की हालत बेहद नाजुक है, जो आईसीयू में भर्ती हैं।

मंत्रालय के अनुसार, सिंगापुर की 59 लाख की आबादी में से 65 प्रतिशत लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है और करीब 78 प्रतिशत लोगों को कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 98 new cases of corona virus in singapore, three people died due to infection in last five days

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे