9/11 की घटना आतंकवाद के रूप में दुनिया के सामने आने वाले खतरों की याद दिलाती है: पाकिस्तान

By भाषा | Updated: September 12, 2021 00:57 IST2021-09-12T00:57:08+5:302021-09-12T00:57:08+5:30

9/11 incident a reminder of the dangers facing the world in the form of terrorism: Pakistan | 9/11 की घटना आतंकवाद के रूप में दुनिया के सामने आने वाले खतरों की याद दिलाती है: पाकिस्तान

9/11 की घटना आतंकवाद के रूप में दुनिया के सामने आने वाले खतरों की याद दिलाती है: पाकिस्तान

इस्लामाबाद, 11 सितंबर पाकिस्तान ने 9/11 के आतंकी हमलों की 20वीं बरसी के मौके पर शनिवार को उन भयावह घटनाओं की निंदा करते हुए कहा कि वे आतंकवाद के रूप में दुनिया के सामने आने वाले खतरों और इसके विनाशकारी प्रभावों की याद दिलाती हैं।

विदेश मंत्रालय ने कहा, ''हम उन भयावह घटनाओं की एक बार फिर कड़ी निंदा करते हुए निर्दोष पीड़ितों के परिवारों और प्रियजनों के प्रति सहानुभूति और एकजुटता प्रकट करते हैं।''

मंत्रालय ने कहा, ''11 सितंबर 2001 के पीड़ितों की यादों का विशेष रूप से सम्मान करते हुए, हम पुरुषों, महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों सहित दुनिया भर में आतंकवाद के सभी पीड़ितों को श्रद्धांजलि देते हैं।''

मंत्रालय ने कहा कि 9/11 की घटनाएं आतंकवाद और उसके विनाशकारी प्रभावों के रूप में दुनिया के सामने मौजूद खतरों की याद दिलाती हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 9/11 incident a reminder of the dangers facing the world in the form of terrorism: Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे