Pakistan: बलूचिस्तान में पाकिस्तान सेना का वाहन उड़ाया गया, 7 सैनिकों की मौत

By रुस्तम राणा | Updated: May 6, 2025 20:39 IST2025-05-06T20:39:24+5:302025-05-06T20:39:24+5:30

इस खबर को लिखे जाने तक यह पता नहीं चल पाया था कि किस समूह ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

7 Pak soldiers killed in blast targeting Army vehicle in Balochistan | Pakistan: बलूचिस्तान में पाकिस्तान सेना का वाहन उड़ाया गया, 7 सैनिकों की मौत

Pakistan: बलूचिस्तान में पाकिस्तान सेना का वाहन उड़ाया गया, 7 सैनिकों की मौत

Highlightsबलूचिस्तान के अशांत दक्षिणी प्रांत में एक वाहन को निशाना बनाकर किए गए आईईडी विस्फोट में सात पाकिस्तानी सैनिक मारे गएखबर को लिखे जाने तक यह पता नहीं चल पाया था कि किस समूह ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

इस्लामाबाद: समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने देश की सेना के हवाले से बताया कि मंगलवार को बलूचिस्तान के अशांत दक्षिणी प्रांत में एक वाहन को निशाना बनाकर किए गए आईईडी विस्फोट में सात पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। इस खबर को लिखे जाने तक यह पता नहीं चल पाया था कि किस समूह ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

जियो टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार का हमला 15 अप्रैल को बलूचिस्तान प्रांत में एक पुलिस ट्रक को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट के बाद हुआ जिसमें तीन लोग मारे गए और 19 अन्य घायल हो गए। बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए), पाकिस्तान से बलूचिस्तान की आजादी के लिए लड़ने वाला एक अलगाववादी संगठन है, जिसने पहले भी पाकिस्तानी सेना के जवानों और सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर ऐसे हमले किए हैं। 

बीएलए तब चर्चा में आया जब अलगाववादियों ने मार्च में बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया, जिसके परिणामस्वरूप 100 से अधिक सुरक्षाकर्मियों और नागरिकों की मौत हो गई, जैसा कि समूह ने दावा किया है।

Web Title: 7 Pak soldiers killed in blast targeting Army vehicle in Balochistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे