Pakistan: बलूचिस्तान में पाकिस्तान सेना का वाहन उड़ाया गया, 7 सैनिकों की मौत
By रुस्तम राणा | Updated: May 6, 2025 20:39 IST2025-05-06T20:39:24+5:302025-05-06T20:39:24+5:30
इस खबर को लिखे जाने तक यह पता नहीं चल पाया था कि किस समूह ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

Pakistan: बलूचिस्तान में पाकिस्तान सेना का वाहन उड़ाया गया, 7 सैनिकों की मौत
इस्लामाबाद: समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने देश की सेना के हवाले से बताया कि मंगलवार को बलूचिस्तान के अशांत दक्षिणी प्रांत में एक वाहन को निशाना बनाकर किए गए आईईडी विस्फोट में सात पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। इस खबर को लिखे जाने तक यह पता नहीं चल पाया था कि किस समूह ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
जियो टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार का हमला 15 अप्रैल को बलूचिस्तान प्रांत में एक पुलिस ट्रक को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट के बाद हुआ जिसमें तीन लोग मारे गए और 19 अन्य घायल हो गए। बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए), पाकिस्तान से बलूचिस्तान की आजादी के लिए लड़ने वाला एक अलगाववादी संगठन है, जिसने पहले भी पाकिस्तानी सेना के जवानों और सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर ऐसे हमले किए हैं।
बीएलए तब चर्चा में आया जब अलगाववादियों ने मार्च में बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया, जिसके परिणामस्वरूप 100 से अधिक सुरक्षाकर्मियों और नागरिकों की मौत हो गई, जैसा कि समूह ने दावा किया है।