6.8 तीव्रता के भूकंप से हिला पूर्वी तुर्की, बचने के लिए लोग घरों से आए बाहर

By भाषा | Published: January 25, 2020 12:59 AM2020-01-25T00:59:39+5:302020-01-25T01:03:24+5:30

इस्तांबुल में भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा कि भूकंप की तीव्रता 6.5 थी। किसी के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।

6.8 intensity earthquake shook eastern Turkey, people came out of homes to escape | 6.8 तीव्रता के भूकंप से हिला पूर्वी तुर्की, बचने के लिए लोग घरों से आए बाहर

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsतुर्की की आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि देश के पूर्वी हिस्से में 6.8 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए।आपदा और आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि पूर्वी एलाजिग प्रांत के सिवरिस कस्बे के आस पास भूकंप के झटके महसूस किए गए।

तुर्की की आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि देश के पूर्वी हिस्से में 6.8 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए।

आपदा और आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि पूर्वी एलाजिग प्रांत के सिवरिस कस्बे के आस पास भूकंप के झटके महसूस किए गए।

इस्तांबुल में भूकंप विज्ञान केंद्र ने हालांकि कहा कि भूकंप की तीव्रता 6.5 थी। किसी के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।

तुर्की मीडिया के अनुसार लोग भूकंप से बचने के लिए घरों से बाहर आ गए। 

समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, भूकंप के कारण चार लोगों की मौत हो गई।


Web Title: 6.8 intensity earthquake shook eastern Turkey, people came out of homes to escape

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे