अफगानिस्तान में स्वतंत्रता दिवस पर खूनखराबे का साया, कई धमाके, 66 घायल

By भाषा | Published: August 19, 2019 04:59 PM2019-08-19T16:59:35+5:302019-08-19T16:59:35+5:30

यह दिवस राष्ट्रीय गर्व और एकता का दिवस माना जाता है लेकिन कल काबुल के एक भीड़भाड़ वाले शादी हॉल में आईएस के आत्मघाती हमले से सारा उत्साह फीका पड़ गया। इस हमले में कम से कम 63 लोगों की जान चली गयी। राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कहा, ‘‘ हमने हताहत हुए लोगों के सम्मान में समारोह स्थगित कर दिया लेकिन हम निश्चित ही अपने लोगों के लिए बदला लेंगे।’’ 

66 civilians wounded in multiple blasts in Jalalabad city of Nangarhar province on Afghanistan Independence day: | अफगानिस्तान में स्वतंत्रता दिवस पर खूनखराबे का साया, कई धमाके, 66 घायल

इन धमाकों में बच्चों समेत 66 घायल हो गये।

Highlightsइस साल 19 अगस्त ब्रिटिश साम्राज्यवाद से अफगानिस्तान की आजादी का 100 वां साल है।एक स्थानीय अस्पताल के प्रवक्ता ने बताया कि करीब 40 लोग अस्पताल लाये गये। और लोगों के अस्पताल लाये जाने की संभावना है।

अफगानिस्तान के जलालाबाद में सोमवार को कई धमाके होने के साथ देश के स्वतंत्रता दिवस पर खूनखराबे की साया रही। इन धमाकों में बच्चों समेत 66 घायल हो गये।

अधिकारियों के अनुसार नंगरहार प्रांत में जलालाबाद और उसके आसपास दस धमाके हुए। घायलों की संख्या बढती हुई जान पड़ रही है। प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता अत्ताउल्लाह खोगयानी ने कहा, ‘‘ शहर के अलग अलग हिस्सों में देशी बमों से ये धमाके किये गये। उस वक्त लोग स्वतंत्रता दिवस मना रहे थे।’’

खोगयानी ने बताया कि कम से कम 19 घायल हो गये। एक स्थानीय अस्पताल के प्रवक्ता ने बताया कि करीब 40 लोग अस्पताल लाये गये। और लोगों के अस्पताल लाये जाने की संभावना है। इस साल 19 अगस्त ब्रिटिश साम्राज्यवाद से अफगानिस्तान की आजादी का 100 वां साल है।

वैसे तो यह दिवस राष्ट्रीय गर्व और एकता का दिवस माना जाता है लेकिन कल काबुल के एक भीड़भाड़ वाले शादी हॉल में आईएस के आत्मघाती हमले से सारा उत्साह फीका पड़ गया। इस हमले में कम से कम 63 लोगों की जान चली गयी। राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कहा, ‘‘ हमने हताहत हुए लोगों के सम्मान में समारोह स्थगित कर दिया लेकिन हम निश्चित ही अपने लोगों के लिए बदला लेंगे।’’ 

Web Title: 66 civilians wounded in multiple blasts in Jalalabad city of Nangarhar province on Afghanistan Independence day:

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे