Coronavirus: इटली में कोरोना वायरस से संक्रमण के 6153 नये मामले आए सामने, अब तक 8165 लोगों की मौत

By भाषा | Published: March 27, 2020 01:06 AM2020-03-27T01:06:48+5:302020-03-27T01:06:48+5:30

इटली की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से 662 मौत की सूचना दी जिससे देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 8165 हो गई है जो दुनिया भर में सर्वाधिक है।

6153 new cases of coronavirus infection in Italy, 8165 people died so far | Coronavirus: इटली में कोरोना वायरस से संक्रमण के 6153 नये मामले आए सामने, अब तक 8165 लोगों की मौत

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsइटली में कोरोना वायरस से संक्रमण के 6153 नये मामले सामने आए हैं जिससे दुनिया भर में कुल संक्रमित लोगों की संख्या पांच लाख से अधिक हो गई है। इटली में वायरस से संक्रमण के मामले 80 हजार 539 हो गए हैं जो लगभग चीन के बराबर है।

इटली में कोरोना वायरस से संक्रमण के 6153 नये मामले सामने आए हैं जिससे दुनिया भर में कुल संक्रमित लोगों की संख्या पांच लाख से अधिक हो गई है।

यह जानकारी जॉन हॉपिकन्स विश्वविद्यालय ने दी। इटली में वायरस से संक्रमण के मामले 80 हजार 539 हो गए हैं जो लगभग चीन के बराबर है।

इटली की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से 662 मौत की सूचना दी जिससे देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 8165 हो गई है जो दुनिया भर में सर्वाधिक है।

Web Title: 6153 new cases of coronavirus infection in Italy, 8165 people died so far

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे