अमेरिका में 5वें भारतीय छात्र की हुई मृत्यु, मास्टर डिग्री की पढ़ाई पूरी करने के लिए पहुंचे थे समीर

By आकाश चौरसिया | Published: February 7, 2024 04:08 PM2024-02-07T16:08:56+5:302024-02-07T16:18:11+5:30

23 वर्षीय समीर ने मैकेनिकल इंजिनियरिंग मास्टर डिग्री पूरी कर ली थी और उन्हें अमेरिका की नागरिकता भी मिली हुई है। वह 2025 में अपना डॉक्टरेट कार्यक्रम पूरा करने जा रहे थे, लेकिन उससे पहले उनके साथ ये हो गया। जांच कर रहे अधिकारियों की मानें तो आज उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ रही है, जिसमें इस बात का खुलासा हो सकता है। 

5th Indian student dies in America Sameer had come to complete his master degree | अमेरिका में 5वें भारतीय छात्र की हुई मृत्यु, मास्टर डिग्री की पढ़ाई पूरी करने के लिए पहुंचे थे समीर

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsअमेरिका में पांचवे भारतीय छात्र की हुई मृत्युअब जांच एजेंसी वारदात के पीछे की वजह पता लगाने की कोशिश कर रही हैंइससे पहले हैदराबाद से गए छात्र पर तीन लोगों ने हमला किया था और बेरहमी से पीटा

नई दिल्ली: अमेरिका में जनवरी से अबतक 5 वें भारतीय छात्र की मृत्यु हो गई है। मृतक छात्र का नाम समीर कामथ बताया गया, वो डॉक्टर की डिग्री प्राप्त करने के लिए इंडियाना की पर्ड्यू यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा था। इसके साथ ये भी पता चला कि सोमवार शाम को एक नेचर रिजर्व में मृत पाया गया, वॉरेन काउंटी कोरोनर के कार्यालय ने एक बयान में इस बात की पुष्टि की है। 

23 वर्षीय समीर ने मैकेनिकल इंजिनियरिंग मास्टर डिग्री पूरी कर ली थी और उन्हें अमेरिका की नागरिकता भी मिली हुई है। वह 2025 में अपना डॉक्टरेट कार्यक्रम पूरा करने जा रहे थे, लेकिन उससे पहले उनके साथ ये हो गया। जांच कर रहे अधिकारियों की मानें तो आज उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ रही है, जिसमें इस बात का खुलासा हो सकता है। 

इस बात का खुलासा ऐसे समय में हुआ है, जब इससे पहले उसी यूनिवर्सिटी के छात्र नील अचार्य की पिछले दिनों में मौत की बात सामने आई थी। उनकी बॉडी कैंपस के ग्राउंड में पड़ा मिली थी और इसी के बाद उनकी मां ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी।

 

नील की मां गौरी ने नील को लेकर सोशल मीडिया पर भी गुहार लगाई थी, नील को आखिर बार उबर ड्राइवर ने देखा था जो उन्हें कैंपस में छोड़ने आया था। पिछले हफ्ते, 19 वर्षीय श्रेयस रेड्डी की ओहियो में विषम परिस्थितियों में मौत हो गई थी, जिसकी वजह ओहिया प्रांत के अधिकारियों ने कुछ गलत होने का अंदेशा जाहिर किया था। 

जॉर्जिया के लिथोनिया में एमबीए की पढ़ाई कर रहे विवेक सैनी की 16 जनवरी को एक बेघर व्यक्ति द्वारा हमला किए जाने के बाद मृत्यु हो गई। सैनी पर तब हमला किया गया, जब उन्होंने उस व्यक्ति को मुफ्त भोजन देने से इनकार कर दिया था। फॉकनर ने कथित तौर पर छात्र पर 50 बार वार किया था, जिससे सैनी की मौके पर ही मौत हो गई। 

Web Title: 5th Indian student dies in America Sameer had come to complete his master degree

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे