जर्मनी में सूअर फार्म में आग लगने से 55,000 पशुओं की मौत होने की आशंका

By भाषा | Updated: April 1, 2021 20:19 IST2021-04-01T20:19:39+5:302021-04-01T20:19:39+5:30

55,000 animals feared killed in boar farm fire in Germany | जर्मनी में सूअर फार्म में आग लगने से 55,000 पशुओं की मौत होने की आशंका

जर्मनी में सूअर फार्म में आग लगने से 55,000 पशुओं की मौत होने की आशंका

बर्लिन, एक अप्रैल (एपी) उत्तर-पूर्वी जर्मनी में एक सूअर प्रजनन केंद्र में आग लगने से 55,000 से अधिक पशुओं की मौत हो जाने की आशंका है। केंद्र के संचालक ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

संचालक के प्रवक्ता ने जर्मन संवाद एजेंसी डीपीए को बताया कि उत्तर-पूर्वी जर्मनी में स्थित अल्ट टेलिन स्थित केंद्र में आग मंगलवार को लगी और जल्दी ही यह केंद्र के उन हिस्सों में भी फैल गयी जहां पशुओं को रखा गया था। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

प्रवक्ता के अनुसार आग में 55,000 से अधिक पशुओं की मौत हो गयी और करीब 1,300 जानवरों को ही बचाया जा सका।

यह केंद्र अपनी तरह के सबसे बड़े केंद्रों में से एक है और बुधवार को लोगों ने इस घटना का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी "पशुओं पर अत्याचार बंद करो" जैसे नारे लगा रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 55,000 animals feared killed in boar farm fire in Germany

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे