कीनिया बम विस्फोट में मरने वालों की संख्या 53 हुई

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: November 12, 2018 08:34 AM2018-11-12T08:34:40+5:302018-11-12T08:34:40+5:30

शुक्रवार को हुए बम विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 53 हो गई है जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

53 dead from bomb blasts in Somalia’s capital -NAIROBI, Kenya | कीनिया बम विस्फोट में मरने वालों की संख्या 53 हुई

कीनिया बम विस्फोट में मरने वालों की संख्या 53 हुई

नैरोबी, 12 नवंबर: सोमालिया की राजधानी मोगादीशू के एक होटल में शुक्रवार को हुए बम विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 53 हो गई है जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. सोमालिया के अस्पताल और पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी.

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी कैप्टन मोहम्मद हुसैन ने बताया कि घायलों में कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं जिसके कारण मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है. हुसैन ने जो संख्या बताई है उसकी अस्पताल से प्राप्त आंकड़ों से पुष्टि हुई है. मदीना अस्पताल में नर्स अहमद यूसुफ का कहना है कि मोगादीशू के अस्पताल घायलों का इलाज करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

शुक्रवार को हुए विस्फोट के बाद घायल शनिवार तक अस्पताल लाए जाते रहे थे. मोगादीशू में शुक्रवार की दोपहर इस्लामी चरमपंथियों ने एक होटल के बाहर चार कार बमों में विस्फोट किया. तीन कार बमों में होटल के सामने विस्फोट हुआ जबकि चौथे से घायलों का इलाज कर रहे चिकित्साकर्मियों को निशाना बनाया गया. सोमालिया में इस्लामिक चरमपंथी विद्रोही अल-शबाब ने विस्फोटों की जिम्मेदारी ली है.

Web Title: 53 dead from bomb blasts in Somalia’s capital -NAIROBI, Kenya

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे