युगांडा में विपक्षी दल के नेता की गिरफ्तारी के विरोध में हुई झड़प में 45 की मौत

By भाषा | Published: November 24, 2020 07:16 PM2020-11-24T19:16:47+5:302020-11-24T19:16:47+5:30

45 killed in Uganda clash against opposition leader's arrest | युगांडा में विपक्षी दल के नेता की गिरफ्तारी के विरोध में हुई झड़प में 45 की मौत

युगांडा में विपक्षी दल के नेता की गिरफ्तारी के विरोध में हुई झड़प में 45 की मौत

कंपाला (युगांडा), 24 नवंबर (एपी) गत सप्ताह युगांडा के विपक्षी नेता और संगीतकार बोबी वाइन की गिरफ्तारी पर उपजे विरोध के कारण हुई झड़प में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 45 हो गई है।

पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि 800 से अधिक लोग गिरफ्तार किये गए हैं।

पुलिस प्रवक्ता फ्रेड एनंगा ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि उन्हें मृतकों के परिजनों के प्रति सहानुभूति है।

युगांडा में पिछले एक दशक में यह संघर्ष का सबसे बुरा दौर है।

देश में अगले साल चुनाव होने वाले हैं।

एनंगा ने कहा कि लूका में वाइन की गिरफ्तारी के बाद 18 नवंबर को विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ जो दो दिन तक चला और इस दौरान गिरफ्तारी की गई।

वाइन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं और कोविड-19 के नियमों के चलते उन्हें 200 से कम संख्या में लोगों को संबोधित करना था।

पुलिस का आरोप है कि वाइन ने कानून तोड़कर सभा को सम्बोधित किया। बाद में उन पर लापरवाही का मामला दर्ज किया गया।

संयुक्त राष्ट्र ने पिछले सप्ताह हुई हिंसा की निंदा की थी और युगांडा के अधिकारियों से कहा था कि वह मानवाधिकार का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 45 killed in Uganda clash against opposition leader's arrest

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे