अमेरिकी नौसेना अड्डे पर सऊदी एयरफोर्स ट्रेनी की गोलाबारी में 4 की मौत, कई घायल, सऊदी किंग ने की हमले की निंदा

By भाषा | Published: December 7, 2019 10:03 AM2019-12-07T10:03:10+5:302019-12-07T10:04:47+5:30

US Naval Station: अमेरिकी नौसैनिक अड्डे पर शुक्रवार को एक सऊदी नागरिक की फायरिंग के बाद चार की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए

4 Dead, Several Injured After Saudi Air Force Trainee Opens Fire at US Naval Station in Florida, Saudi King Condemns Shooting | अमेरिकी नौसेना अड्डे पर सऊदी एयरफोर्स ट्रेनी की गोलाबारी में 4 की मौत, कई घायल, सऊदी किंग ने की हमले की निंदा

अमेरिकी नौसैनिक अड्डे पर हमले में 4 की मौत

Highlightsअमेरिका के फ्लोरिडा में नौसैनिक अड्डे पर गोलीबारी में 4 की मौतइस हमले के पीछे सऊदी अरब के एक एयरफोर्स ट्रेनी का हाथ माना जा रहा है

वॉशिंगटन:  अमेरिका के एक अधिकारी ने कहा कि फ्लोरिडा के नौसेना स्टेशन पर गोलीबारी करने वाला संदिग्ध विमानन का कोर्स करने वाला सऊदी अरब का छात्र था और प्रशासन इस बात की जांच कर रहा है कि गोलीबारी का संबंध आतंकवाद से तो नहीं है।

पेंसाकोला में नौसेना के वायु स्टेशन पर विभिन्न देशों के सैन्य प्रतिनिधि मौजूद थे। शुक्रवार की सुबह को उस विद्यार्थी ने क्लासरूम बिल्डिंग में गोलीबारी की। इस हमले में हमलावर समेत चार लोगों की मौत हो गयी और कई घायल भी हो गये। इस हफ्ते अमेरिका के नौसैन्य अड्डे पर गोलीबारी की यह दूसरी घटना है। 

सऊदी किंग ने की अपने नागरिक के कृत्य की आलोचना

सऊदी अरब के शाह सलमान ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को फोन करके फ्लोरिडा में नौसैन्य अड्डे पर एक सऊदी नागरिक द्वारा गोलीबारी करने की घटना को ‘‘नृशंस कृत्य’’ करार दिया और अपने नागरिक के इस कृत्य पर ‘‘गुस्सा’’ जाहिर किया।

ट्रम्प ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘‘ सऊदी अरब के शाह सलमान ने फोन करके फ्लोरिडा के पेनसाकोला में हुए हमले में हताहत हुए लोगों के परिजन एवं मित्रों के प्रति संवेदना प्रकट की।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ शाह ने कहा कि सऊदी के लोग हमलावर के इस नृशंस कृत्य से बेहद गुस्सा हैं और यह व्यक्ति किसी भी तरह सऊदी अरब के लोगों की भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता जो अमेरिकियों से प्यार करते हैं।’’

उल्लेखनीय है कि अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में शुक्रवार को एक हमलावर ने नौसेना के अड्डे में घुसकर गोलीबारी कर दी थी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। जवाबी कार्रवाई में हमलावर भी मार गिरा दिया गया। अमेरिका के एक अधिकारी ने बताया कि फ्लोरिडा के नौसैन्य अड्डे पर गोलीबारी करने वाला संदिग्ध विमानन का कोर्स करने वाला सऊदी अरब का छात्र मोहम्मद सईद अलशमरानी था। 

Web Title: 4 Dead, Several Injured After Saudi Air Force Trainee Opens Fire at US Naval Station in Florida, Saudi King Condemns Shooting

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे