Coronavirus in Nepal: पिछले 24 घंटे में नेपाल में सामने आए कोरोना के 288 केस, अब तक 2099 लोग हो चुके हैं संक्रमित

By सुमित राय | Published: June 2, 2020 05:26 PM2020-06-02T17:26:57+5:302020-06-02T17:35:47+5:30

नेपाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 288 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या 2099 हो गई है।

288 new positive cases of COVID19 confirmed in the last 24 hours in Nepal, total case reach to 2099 | Coronavirus in Nepal: पिछले 24 घंटे में नेपाल में सामने आए कोरोना के 288 केस, अब तक 2099 लोग हो चुके हैं संक्रमित

नेपाल में कोरोना वायरस की चपेट में 2099 लोग आ चुके हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsनेपाल के 77 में 61 जिलों में कोरोना वायरस पहुंच चुका है।नेपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2099 हो गई है।नेपाल में कोरोना वायरस के 1825 एक्टिव केस मौजूद हैं।

कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर के साथ नेपाल में भी तेजी से बढ़ता जा रहा है और पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 288 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद नेपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2099 हो गई है। नेपाल के 77 में 61 जिलों में कोरोना वायरस पहुंच चुका है।

नेपाल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया, "पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 288 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसके बाद कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2099 हो गई है। देश में कोरोना वायरस के के 77 में 61 जिलों में दर्ज किए हैं।"

नेपाल में कोरोना वायरस के 1825 एक्टिव केस मौजूद

worldometers.info के आंकड़ों के अनुसार नेपाल में अब तक 2099 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 8 लोगों की मौत हो चुकी है। नेपाल में अब तक 266 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं और देशभर में कोरोना के 1825 एक्टिव केस मौजूद हैं।

दुनियाभर में कोरोना की चपेट में आ चुके हैं करीब 64 लाख लोग

दुनियाभर में कोरोना वायरस की चपेट में 63 लाख 97 हजार 743 लोग आ चुके हैं, जिसमें से 3 लाख 77 हजार 974 लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि दुनियाभर में 29 लाख 29 हजार 580 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। दुनियाभर में मौजूद 30 लाख 90 हजार 189 एक्टिव केस में करीब 53 हजार लोग सीरियस कंडिशन में हैं।

Web Title: 288 new positive cases of COVID19 confirmed in the last 24 hours in Nepal, total case reach to 2099

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे