माली में हुए हमले में 28 संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षक घायल

By भाषा | Updated: February 11, 2021 08:19 IST2021-02-11T08:19:58+5:302021-02-11T08:19:58+5:30

28 UN peacekeepers injured in attack in Mali | माली में हुए हमले में 28 संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षक घायल

माली में हुए हमले में 28 संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षक घायल

डकार (सेनेगल), 11 फरवरी (एपी) माली में संयुक्त राष्ट्र के एक अस्थायी अड्डे पर बुधवार को हुए हमले में टोगो के 28 शांतिरक्षक घायल हो गए।

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र माली में हुए इस हमले की कड़ी निंदा करता है।

उन्होंने बताया कि माली में शांतिरक्षा मिशन ‘‘सबसे खतरनाक’’ मिशनों में शामिल है।

दुजारिक ने बताया कि इस साल अब तक इस देश में पांच शांतिरक्षकों की मौत हो चुकी है और 46 अन्य घायल हो चुके हैं।

संयुक्त राष्ट्र मिशन ने बताया कि बुधवार को दोउएंत्जा के निकट केरेना में उसके अस्थायी मिशन पर गोलीबारी की गई।

अभी तक किसी भी संगठन या व्यक्ति ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन अलकायदा और इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षकों एवं जवानों को अक्सर निशाना बनाते रहे हैं।

मिशन प्रवक्ता ओलिवियर सालदागो ने बताया कि माली के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत और शांतिरक्षा मिशन के प्रमुख महामत सालेह अन्नादफी ने इस हमले की कड़ी निंदा की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 28 UN peacekeepers injured in attack in Mali

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे