नाइजीरिया में वायुसेना के MI-171 हेलिकॉप्टर क्रैश होने से 26 सुरक्षाबलों की मौत, 8 घायल

By अनिल शर्मा | Published: August 15, 2023 03:01 PM2023-08-15T15:01:04+5:302023-08-15T15:11:13+5:30

वायुसेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि MI-171 हेलिकॉप्टर ने सोमवार को जुनगेरु से उड़ान भरी थी। बताया जा रहा है कि सेना का यह हेलिकॉप्टर लुटेरों से हो रही मुठभेड़ के बीच घायलों के रेस्क्यू में लगा था। इसी दौरान क्रैश हो गया।

26 killed 8 injured as Air Force MI-171 chopper crashes in Nigeria | नाइजीरिया में वायुसेना के MI-171 हेलिकॉप्टर क्रैश होने से 26 सुरक्षाबलों की मौत, 8 घायल

फाइल फोटो।

Highlightsरेस्क्यू के दौरान हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया।एक अधिकारी ने बताया कि लुटेरों की तरफ से की गई फायरिंग की वजह से हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ।क्रैश होने से पहले हेलिकॉप्टर 11 मृत और 7 घायल लोगों को लेकर जा रहा था।

नाइजीरिया में वायुसेना का एक MI-171 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया जिससे 26 लोगों की मौत हो गई वहीं 8 घायल हो गए। वायु सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि घायलों को बचाने वाला एक हेलीकॉप्टर सोमवार सुबह उस क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जहां सेना आपराधिक समूहों से लड़ रही थी।

AFP के मुताबिक इस क्रैश में नाइजीरियाई सुरक्षा बल के 26 लोगों की जान चली गई और 8 लोगों के घायल हो गए। वायुसेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि MI-171 हेलिकॉप्टर ने सोमवार को जुनगेरु से उड़ान भरी थी। बताया जा रहा है कि सेना का यह हेलिकॉप्टर लुटेरों से हो रही मुठभेड़ के बीच घायलों के रेस्क्यू में लगा था। इसी दौरान क्रैश हो गया।

एएफपी ने दो अधिकारियों के हवाले से बताया कि इस क्रैश में 3 अधिकारियों सहित 23 सैनिकों और 3 JTF (जॉइंट टास्क फोर्स) के कर्मचारियों की मौत हुई है।  क्रैश होने से पहले हेलिकॉप्टर 11 मृत और 7 घायल लोगों को लेकर जा रहा था, जिसके बाद उससे संपर्क टूट गया था। एक अधिकारी ने बताया कि लुटेरों की तरफ से की गई फायरिंग की वजह से हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेलिकॉप्टर ने जुनगेरु से कडूना के लिए उड़ान भरी थी। जो बाद में चकूबा गांव के नजदीक क्रैश पाया गया। जानकारी के मुताबिक हेलिकॉप्टर में सवार लोगों के रेस्क्यू के लिए कोशिश की जा रही है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

Web Title: 26 killed 8 injured as Air Force MI-171 chopper crashes in Nigeria

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे