अफगानिस्तान में तालिबान के हमले में चुनाव आयोग के आठ कर्मचारियों सहित 19 लोगों की मौत

By भाषा | Published: July 1, 2019 05:42 AM2019-07-01T05:42:04+5:302019-07-01T05:42:04+5:30

दक्षिण कंधार प्रांत के एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों ने विस्फोटक से भारी चार गाड़ियां शनिवार रात मारूफ जिला केन्द्र से टकरा दीं। कासिम अफगान ने एएफपी को बताया कि इसमें 11 पुलिसकर्मी मारे गए और 27 लोग घायल हो गए।

19 people killed including eight workers of Election Commission in Taliban attack in Afghanistan | अफगानिस्तान में तालिबान के हमले में चुनाव आयोग के आठ कर्मचारियों सहित 19 लोगों की मौत

Demo Pic

दक्षिण अफगानिस्तान में एक जिला केन्द्र को निशाना बना कर किए गए तालिबान के हमले में देश के चुनाव आयोग के आठ कर्मचारियों सहित 19 लोग मारे गए हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अफगानिस्तान में 18 वर्ष लंबे युद्ध को समाप्त करने के लिए अमेरिका और तालिबान के बीच कतर में चल रही वार्ता का आज दूसरा दिन था।

दक्षिण कंधार प्रांत के एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों ने विस्फोटक से भारी चार गाड़ियां शनिवार रात मारूफ जिला केन्द्र से टकरा दीं। कासिम अफगान ने एएफपी को बताया कि इसमें 11 पुलिसकर्मी मारे गए और 27 लोग घायल हो गए।

अफगानिस्तान के इंडीपेंडेंट इलेक्शन कमीशन के प्रवक्ता जबीउल्ला सदात ने बताया कि सितंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदाताओं का नाम दर्ज करने के लिए केन्द्र में रुके आयोग के आठ कर्मचारी भी इस हमले में मारे गए। अफगानिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव में दो बार विलंब हो चुका है और अब यह 28 सितंबर को होना है। तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

तालिबानी प्रवक्ता ने ट्वीट कर कहा कि लड़ाकों ने जिला केन्द्र कर कब्जा कर लिया है और सुरक्षा बल के 57 जवानों की हत्या कर दी है। हालांकि, अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय ने इन दावों को खारिज कर दिया। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की गई और 25 चरमपंथी मारे गए हैं।

राष्ट्रपति अशरफ गनी ने हमले की निंदा करते हुए इसे ‘बर्बर और अक्षम्य’ बताया। गौरतलब है कि तालिबान का देश के लगभग आधे हिस्से पर कब्जा है।

Web Title: 19 people killed including eight workers of Election Commission in Taliban attack in Afghanistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे