सूडान के दारफुर में आदिवासी समूहों के बीच हुई झड़पों में 18 लोग मारे गये

By भाषा | Updated: April 5, 2021 19:02 IST2021-04-05T19:02:31+5:302021-04-05T19:02:31+5:30

18 killed in clashes between tribal groups in Darfur, Sudan | सूडान के दारफुर में आदिवासी समूहों के बीच हुई झड़पों में 18 लोग मारे गये

सूडान के दारफुर में आदिवासी समूहों के बीच हुई झड़पों में 18 लोग मारे गये

काहिरा, पांच अप्रैल (एपी) सूडान के पश्चिमी दारफुर प्रांत में सप्ताहांत के दौरान अरब और गैर-अरब आदिवासी समूहों के बीच हुई झड़पों में 18 लोग मारे गये।

मसलित आदिवासी समूह के दो लोगों की मौत होने के बाद पश्चिमी दारफुर प्रांत की राजधानी जेनेना में अरब रिजिगाट जनजाति और मसलित आदिवासियों के बीच हिंसक झड़पें हुईं। शहर के मुख्य अस्पताल के पूर्व चिकित्सा निदेशक सालाह सलेह ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इसके बाद हिंसा शहर में आसपास के अन्य इलाकों में भी फैल गई।

वहीं, सूडानी चिकित्सकों की समिति ने कहा कि दो समूहों के बीच हुए संघर्ष में कम से कम 54 लोग घायल भी हुए हैं।

उन्होंने कहा कि सोमवार को भी हिंसा जारी रहने की सूचना मिली है।

समिति के मुताबिक, रविवार को बंदूकधारियों ने एक एम्बुलेंस पर भी गोलीबारी की, जिसमें तीन स्वास्थ्यकर्मी घायल हो गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 18 killed in clashes between tribal groups in Darfur, Sudan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे