पुर्तगाल में फरवरी के बाद से कोरोना वायरस के सर्वाधिक 1350 नए मामले सामने आए

By भाषा | Updated: June 17, 2021 09:22 IST2021-06-17T09:22:20+5:302021-06-17T09:22:20+5:30

1350 new cases of corona virus were reported in Portugal since February | पुर्तगाल में फरवरी के बाद से कोरोना वायरस के सर्वाधिक 1350 नए मामले सामने आए

पुर्तगाल में फरवरी के बाद से कोरोना वायरस के सर्वाधिक 1350 नए मामले सामने आए

लिस्बन, 17 जून (एपी) पुर्तगाल में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर सरकार बृहस्पतिवार को महामारी संबंधी नियमों की समीक्षा करेगी। यहां पर बुधवार को संक्रमण के 1,350 नए मामले सामने आए, जो फरवरी माह के बाद से सबसे ज्यादा हैं।

विशेषज्ञों का कहना है कि भारत में सबसे पहले सामने आया कोरोना वायरस का ‘डेल्टा’ स्वरूप मामले बढ़ने की वजह हो सकता है। नए मामलों में से सबसे ज्यादा करीब एक हजार मामले लिस्बन क्षेत्र से सामने आए हैं।

जनवरी में पुर्तगाल कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश था, जहां प्रतिदिन संक्रमण के 16,000 से अधिक मामले सामने आ रहे थे, करीब 7,000 लोग अस्पतालों में भर्ती थे और करीब एक हजार लोग आईसीयू में थे। अब यहां के अस्पतालों में कोरोना वायरस के 351 मरीज हैं, जिनमें से 83 गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती हैं।

पुर्तगाल ने 1.03 करोड़ की आबादी में से 42 फीसदी को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दी गई है और 25 फीसदी लोगों को दोनों खुराक दी जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1350 new cases of corona virus were reported in Portugal since February

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे