यूरोप जा रहे 130 प्रवासियों के लीबिया तट के पास डूबने की आशंका

By भाषा | Updated: April 23, 2021 16:11 IST2021-04-23T16:11:48+5:302021-04-23T16:11:48+5:30

130 migrants going to Europe feared drowning near Libyan coast | यूरोप जा रहे 130 प्रवासियों के लीबिया तट के पास डूबने की आशंका

यूरोप जा रहे 130 प्रवासियों के लीबिया तट के पास डूबने की आशंका

काहिरा, 23 अप्रैल (एपी) लीबिया के तट के पास भूमध्यसागर में एक पोत के डूब जाने से 100 से अधिक प्रवासियों की मौत हो जाने की आशंका है जो यूरोप जाने की कोशिश कर रहे थे।

गैर-सरकारी संगठन एसओएस मेडिटेरेनी ने बृहस्पतिवार देर रात कहा कि रबर की नाव का मलबा समुद्र में मिल गया है। नाव में करीब 130 लोगों के सवार होने की सूचना थी।

संगठन ने एक बयान में कहा कि सहायता पोत को कोई भी जीवित व्यक्ति नहीं मिला। मलबे के पास कम से कम दस शव मिले हैं।

बयान में कहा गया है, ‘‘हमें काफी दुख है। हम उन परिवारों की पीड़ा को समझ सकते हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया...।’’

यूरोपीय मानवतावादी संगठन ने कहा कि मौजूदा घटना के पहले ही इस साल अब तक 350 से अधिक लोगों की समुद्र में डूबने से मौत हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 130 migrants going to Europe feared drowning near Libyan coast

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे