अफगानिस्तान में हजारा समुदाय के लोगों को निशाना बनाकर हमला, 13 लोगों की मौत

By भाषा | Updated: May 20, 2021 22:42 IST2021-05-20T22:42:44+5:302021-05-20T22:42:44+5:30

13 people killed in Afghanistan, targeting Hazara community | अफगानिस्तान में हजारा समुदाय के लोगों को निशाना बनाकर हमला, 13 लोगों की मौत

अफगानिस्तान में हजारा समुदाय के लोगों को निशाना बनाकर हमला, 13 लोगों की मौत

काबुल, 20 मई (एपी) अफगानिस्तान के दक्षिणी और मध्य इलाके में सड़क किनारे हुए बम धमाकों में एक ही परिवार के नौ सदस्यों सहित 13 लोगों की मौत हो गयी।

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को इस बात की जानकारी दी।

इस बीच, पश्चिमी अफगानिस्तान में आतंकवादियों ने एक बस को रुकवा कर उसमें से तीन लोगों को उतार कर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।

इन ताजा हमलों की जिम्मेदारी अब तक किसी भी संगठन ने नहीं ली है। बस से उतारकर जिन तीन लोगों की हत्या की गयी वे हजारा समुदाय के थे। हजारा समुदाय में अधिकतर शिया मुसलमान होते हैं। इन पर पहले भी हमले हो चुके हैं जिसकी जिम्मेदारी अब तक इस्लामिक स्टेट लेता आया है।

सरकार ने हमलों के लिए तालिबान पर आरोप लगाया लेकिन उसने इसकी जिम्मेदारी लेने से इंकार किया है।

गौरतलब है कि अफगानिस्तान का एक बड़ा हिस्सा लगातार गृह युद्ध जैसी स्थिति का सामना कर रहा है, जहां बम और बारूदी सुरंगों के हमलों से हालात बेहद खराब हैं। इनका इस्तेमाल आम तौर पर आतंकवादी संगठन सेना पर हमले करने के लिए करते हैं, लेकिन इसके निशाने में आम आदमी भी आ जाते हैं।

प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता जमान हमदर्द ने बताया कि हेलमंड प्रांत में बुधवार देर रात एक कार को निशाना बनाकर बम हमला किया गया। कार में एक ही परिवार के 12 लोग सवार थे जिसमें से नौ लोगों की मौत हो गयी। इसमें कई बच्चे भी शामिल थे।

दूसरा बम धमाका घोर प्रांत में हुआ। प्रांत के गवर्नर अब्दुल जाहिर फैजादा ने बताया कि एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक ही परिवार के चार सदस्य जा रहे थे। हमले में चारों की मौत हो गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 13 people killed in Afghanistan, targeting Hazara community

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे